Prisoner Escapes From Karachi Jail in Pakistan: 3 जून की सुबह कराची की मलीर जेल में भूकंप के झटकों के बाद भारी अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षा के मद्देनजर जेल प्रशासन ने कोठरियाँ खोलीं, लेकिन हालात जल्द ही हिंसक हो गए. कुछ कैदियों ने गार्डों पर हमला कर हथियार छीन लिए और फायरिंग शुरू कर दी. घटना में एक कैदी की मौत हो गई जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. इसी हंगामे का फायदा उठाकर 216 कैदी जेल से भाग निकले. अब तक केवल 78 कैदियों को ही दोबारा गिरफ्तार किया जा सका है. अधिकारियों ने बताया कि फरार कैदियों में कोई भी आतंकवाद से जुड़ा नहीं है. इस घटना ने जेल की आपातकालीन तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस और रेंजर्स द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है
संबंधित खबर
और खबरें