Viral Video : शादी में पहुंच गया गैंडा, देखें फिर क्या हुआ

Viral Video : क्या आपने कभी सोचा है कि आप शादी में मस्त होकर खाना खा रहे हों और अचानक आपकी नजर एक ताकतवर गैंडे पर पड़ जाए…नेपाल में ऐसा ही हुआ, जब एक गैंडा शादी में पहुंच गया. वीडियो में देखें उसके बाद क्या हुआ?

By Amitabh Kumar | May 27, 2025 1:05 PM
an image

Viral Video : नेपाल की एक शादी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसपर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने की वजह है एक अनोखा, बिन बुलाया मेहमान…वह कोई इंसान नहीं, बल्कि एक गैंडा था. आमतौर पर लोग गैंडे जैसे ताकतवर जानवर को देखकर दूर रहना ही बेहतर समझते हैं, लेकिन यहां लोगों को व्यवहार अलग ही नजर आया. शादी में पहुंचा गैंडा बेहद शांत और सुलझा हुआ नजर आया. वह बिना किसी हड़बड़ी के वेडिंग वेन्यू में दाखिल हुआ, चारों ओर नजर घुमाई और फिर बिना कोई नुकसान किए चुपचाप वहां से चला गया. इस दौरान लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे. देखें वायरल वीडियो. 

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि गैंडा सीधे वेडिंग वेन्यू के गेट तक पहुंच जाता है. शादी में मौजूद मेहमान इस अनोखे मेहमान को देखकर चौंक जाते हैं. कई लोग तुरंत अपने मोबाइल निकालते हैं और इस दुर्लभ पल को कैमरे में कैद करना शुरू कर देते हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि गैंडा बेहद शांत है. वह कुछ पल गेट पर रुकता है, फिर भीड़ की ओर न जाकर खाली रास्ते से आगे बढ़ जाता है. यहीं पर वीडियो खत्म हो जाता है, लेकिन उसकी यह शांति और अनोखी एंट्री सभी का दिल जीत लेती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version