यूक्रेन के ऑपरेशन स्पाइडर वेब का रूस ने दिया मुंहतोड़ जवाब, बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से किया अटैक

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन द्वारा चलाए गए ऑपरेशन स्पाइडर वेब का करारा जवाब देते हुए बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन की मदद से हवाई हमला किया. इस हमले में यूक्रेन की राजधानी सहित कई इलाकों को निशाना बनाया गया. यूक्रेन ने रूस पर आरोप लगाया है कि हमले रिहायशी इलाकों में किए गए और लोगों से अपील की है कि वे शेल्टर में रहें.

By Neha Kumari | June 6, 2025 8:30 AM
an image

Russia Air Strike: यूक्रेन द्वारा चलाए गए ऑपरेशन स्पाइडर वेब का जवाब देते हुए रूस ने बीते दिन यूक्रेन पर हवाई हमला किया. यह हमला बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन की मदद से किया गया. इस हमले में यूक्रेन के कई ठिकानों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले को अंजाम देने के लिए रूस कई दिनों से योजना बना रहा था, जिसके बाद बीते दिन रूस ने एक साथ यूक्रेन के कई जगहों पर निशाना दागा.

यूक्रेनी वायुसेना ने की हमले की पुष्टी

यूक्रेनी वायुसेना द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि रूस ने कई दिशाओं से बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन की मदद से यूक्रेन पर हमला किया. यूक्रेन की राजधानी कीव के कई स्थानों पर विस्फोट किए गए. कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन के चीफ तिमुर त्काचेंको ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि ड्रोन हमले से कई इमारतें मलबे में बदल गईं और कई इलाकों में आग लग गई. त्काचेंको ने रूस पर आरोप लगाया है कि हवाई हमलों में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया, जिससे सोलोम्यांस्की जिले की इस ऊंची इमारत क्षतिग्रस्त हुई.

लोगों से शेल्टर में रहने की अपील

कीव के मेयर विताली क्लित्सको ने होलोसीवस्की और डारनित्सकी जिलों में आग लगने की घटना की पुष्टि करते हुए लोगों से अपील की है कि वे शेल्टर में रहें. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए टेलीग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने बताया कि राजधानी में हमला अभी भी जारी है. इस देखते हुए अबोलोन क्षेत्र में यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली को पहले से ज्यादा सक्रिय कर दिया गया है.

हाल ही में यूक्रेन की स्पेशल फोर्स ने रूस पर ऑपरेशन स्पाइडर वेब चला कर हवाई हमला किया था. इसके तहत सेना ने रूस के हवाई ठिकानों को निशाना बनाया और करीब 41 रूसी बमवर्षक विमानों को नष्ट कर दिया था. यह हमला ऐसे समय में हुआ जब 2 जून को इस्तांबुल में दोनों देशों के बीच शांति समझौते को लेकर बातचीत का दूसरा दौर चल रहा था.

यह भी पढ़े: यूक्रेन को मिल रही पश्चिमी ताकत, ब्रिटेन देगा 1 लाख ड्रोन, जर्मनी भेजेगा लंबी दूरी की मिसाइलें | Britain to Send 100K Drones to Ukraine Germany Missile Aid To Ukraine

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version