भूकंप के बाद रूस में ज्वालामुखी का विस्फोट, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

Russia Earthquake: रूस में 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद यूरेशिया का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी क्ल्युचेवस्कॉय फटा, लावा बहा, पर्यटक देखने को बेताब.

By Govind Jee | July 31, 2025 12:32 AM
an image

Russia Earthquake: रूस के कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार (30 जुलाई) को 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया. इसके कुछ ही समय बाद यूरेशिया का सबसे ऊंचा और सक्रिय ज्वालामुखी क्ल्युचेवस्कॉय फट पड़ा. यह ज्वालामुखी पेत्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की से करीब 450 किलोमीटर उत्तर में स्थित है और इसकी ऊंचाई लगभग 4,750 मीटर है. रूसी विज्ञान अकादमी की यूनाइटेड जियोफिजिकल सर्विस ने टेलीग्राम पर जानकारी दी कि ज्वालामुखी के पश्चिमी ढलान से जलता हुआ लावा बहता देखा गया. बयान में कहा गया कि पश्चिमी ढलान पर गर्म लावे का प्रवाह, ज्वालामुखी के ऊपर चमक और तेज धमाके देखे जा रहे हैं.रात के समय यह दृश्य और भी भयावह लग रहा था. (Russia Earthquake klyuchevskoy Volcano Eruption)

पढ़ें: ‘रिंग ऑफ फायर’, धरती का वो इलाका जहां थरथराती है जमीन, आते हैं यहीं सबसे ज्यादा भूकंप

पर्यटकों में दिखी उत्सुकता, रद्द नहीं हुए टूर

RIA नोवोस्ती की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक किसी भी टूर को रद्द नहीं किया गया है. रूसी पर्यटन उद्योग संघ (RUTI) के अनुसार पर्यटकों ने कोई शिकायत नहीं की है, बल्कि कई लोग इस नजारे को अपनी आंखों से देखने की इच्छा जता रहे हैं.

Russia Earthquake in Hindi: 125 से ज्यादा आफ्टरशॉक्स, कई इमारतें हिलीं

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप के बाद 125 से अधिक आफ्टरशॉक्स महसूस किए गए, जिनमें से तीन की तीव्रता 6.0 से ऊपर थी. सबसे शक्तिशाली आफ्टरशॉक 6.9 तीव्रता का था, जो मुख्य झटके के 45 मिनट बाद आया. यह भूकंप 1952 के विनाशकारी 9.0 तीव्रता वाले भूकंप के बाद इस क्षेत्र का सबसे शक्तिशाली भूकंप है. तब उस भूकंप से सुनामी आई थी जो हवाई तक पहुंची थी.

इसे भी पढ़ें: 280000 मौतों वाली वो सुनामी, भारत में भी छीन ली थीं 16000 जिंदगियां, जब हिंद महासागर बना था काल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version