Russia Largest Airstrike on Ukraine: यूक्रेन पर तबाही का तूफान, रूस का अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, 367 मिसाइलें दागीं

Russia Largest Airstrike on Ukraine: रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें 367 मिसाइलें और ड्रोन दागे गए. हमले में 13 लोगों की मौत हुई.

By Aman Kumar Pandey | May 25, 2025 4:48 PM
an image

Russia Largest Airstrike on Ukraine: रूस-यूक्रेन युद्ध ने एक और भयावह मोड़ ले लिया है. कैदियों की अदला-बदली के बीच रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन के विभिन्न इलाकों में एक साथ 367 ड्रोन और मिसाइलें दागीं. यह हमला युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक की सबसे घातक हवाई कार्रवाई मानी जा रही है.

यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा कई दर्जन लोग घायल हुए हैं. यूक्रेन की वायुसेना ने दावा किया है कि उसने रूस के 266 ड्रोन और 45 मिसाइलों को मार गिराया, लेकिन इसके बावजूद काफी नुकसान हुआ है. कई रिहायशी इमारतें और अपार्टमेंट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं. राजधानी कीव समेत दक्षिणी शहर मिकोलाइव में भारी तबाही देखने को मिली है. मिकोलाइव में एक 77 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई और एक अपार्टमेंट पूरी तरह ढह गया.

इसे भी पढ़ें: इंडियन आर्मी ने चीन के 2 सैनिकों को पकड़ा, मुंह में दबाए थे ग्रेनेड बम, देखें वीडियो

रूस की ओर से भी दावा किया गया कि उसने यूक्रेन द्वारा भेजे गए 95 ड्रोन को नष्ट किया, जिनमें से 12 मॉस्को के पास रोके गए. हमलों के ठीक पहले तुर्की में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच शांति वार्ता हुई थी, लेकिन यह बातचीत सिर्फ दो घंटे चली और किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी. यूक्रेन चाहता था कि रूस कम से कम एक महीने के लिए सीजफायर करे, लेकिन रूस ने इससे इनकार कर दिया.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीधे तौर पर निशाने पर लिया. जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका और पश्चिमी देशों की निष्क्रियता व्लादिमीर पुतिन को और अधिक आक्रामक बना रही है. उन्होंने सवाल किया कि क्या रूस के ऐसे आतंकी हमले पर्याप्त नहीं हैं कि उसके खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाए जाएं? जेलेंस्की ने यह भी कहा कि जब तक दबाव नहीं बनेगा, रूस की आक्रामकता नहीं रुकेगी. हालांकि दोनों देशों के बीच 1000 बंदियों की रिहाई पर सहमति बनी है, लेकिन मौजूदा हालात में शांति की संभावनाएं धूमिल नजर आ रही हैं.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में बजा भारत का राष्ट्रगान, देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें: रातोंरात मुस्लिम देश ने छीन ली 26 हजार महिलाओं की नागरिकता, जानें इसके पीछे का कारण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version