रूस के दागिस्तान में आतंकी हमला, चर्च को बनाया गया निशाना, पुलिस चौकी पर गोलीबारी, 15 से ज्यादा की मौत
रूस के दागिस्तान में हुए आतंकी हमले में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. आतंकियों ने चर्च के अलावा पुलिस चौकी पर गोलीबारी की है. जानें दागिस्तान के गवर्नर सर्गेई मेलीकोव ने क्या बताया
By Amitabh Kumar | June 24, 2024 8:51 AM
रूस के दक्षिणी दागिस्तान क्षेत्र में आतंकवादी हमला हुआ है. जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने 15 से अधिक पुलिस अफसरों और एक पादरी समेत कई आम नागरिकों की हत्या कर दी है. दागिस्तान के गवर्नर सर्गेई मेलीकोव की ओर से यह जानकारी दी गई है. उनके द्वारा सोमवार तड़के एक वीडियो बयान जारी किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि बंदूकधारियों ने दो शहरों में दो ऑर्थोडॉक्स चर्च के अलावा एक यहूदियों के पूजा करने की जगह और पुलिस चौकी पर गोलीबारी की, जिसमें 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
More than 15 policemen and several civilians killed by gunmen in Russia's southern Dagestan region, its governor says, reports AP
रूस के नेशनल काउंटर टेररिस्ट कमेटी ने बताया कि हमला मुख्य रूप से मुस्लिम क्षेत्र में किया गया जहां, आतंकी गतिविधि पहले देखने को मिल चुकी है. इलाके में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शोक दिवस घोषित किया गया है.
क्या बताया दागिस्तान के मंत्री ने
दागिस्तान के एक मंत्री के द्वारा आतंकी हमले को लेकर बताया गया कि हथियार लिए लोगों के ग्रुप ने कैस्पियन सागर के करीब स्थित डर्बेंट शहर में एक यहूदियों के पूजा करने की जगह और एक चर्च पर हमला किया. रूस के सरकारी मीडिया के अनुसार, चर्च और यहूदी स्थल दोनों में आग लग गयी. दागिस्तान की राजधानी मखचकला में एक चर्च और एक टैफिक पुलिस चौकी पर भी हमले की ऐसी ही खबरें मिली हैं.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हमलों में कितने आतंकवादी शामिल थे. किसी ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी ‘तास’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दागिस्तान के एक अधिकारी को, हमलों में उसके बेटों के शामिल होने के संदेह में हिरासत में लिया है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि हमलों की साजिश विदेश में रची गयी थी.