477 ड्रोन-60 मिसाइल अटैक, F-16 विमान को किया ढेर, यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे घातक हमला
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में दोनों ओर से हमला हो रहा है. रूस ने यूक्रेन पर बहुत जोरदार और बड़ा हवाई हमला किया है. रूस की ओर से 477 ड्रोन और 60 मिसाइलों से पूरे यूक्रेन पर अटैक किया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला फरवरी 2022 में रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण की शुरुआत के बाद से यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला था.
By Pritish Sahay | June 29, 2025 8:28 PM
Russia Ukraine War: तीन सालों से ज्यादा समय से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इस बीच रूस ने यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया है. रूस ने शनिवार और रविवार की रात यूक्रेन पर घातक हवाई हमला किया. यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूस ने 477 ड्रोन और 60 मिसाइल दागीं. सेना के मुताबिक इस हमले से 249 ड्रोन को मार गिराया गया और 226 इलेक्ट्रॉनिक रूप से जाम कर दिए गए. एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला फरवरी 2022 में रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण की शुरुआत के बाद से यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला था. हमले में ड्रोन और विभिन्न प्रकार की मिसाइलों दोनों का इस्तेमाल किया गया था.
रूसी ड्रोन ने यूक्रेन में मचाई तबाही
सेना के मुताबिक इस हमले में यूक्रेन के पश्चिमी इलाकों समेत देश के कई हिस्सों को निशाना बनाया गया. खेरसॉन क्षेत्रीय गवर्नर ओलेक्सेंडर प्रोकुडिन ने कहा कि ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. चेर्कासी के गवर्नर इहोर टैबुरेट्स के अनुसार, चेर्कासी में एक बच्चे सहित छह लोग घायल हो गए. पश्चिमी लविवि क्षेत्र के ड्रोहोबिच शहर में ड्रोन हमले के बाद एक औद्योगिक केंद्र में भीषण आग लग गई, जिससे शहर के कुछ हिस्सों की बिजली भी कट गई.
एफ-16 विमान दुर्घटनाग्रस्त
यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि उसका एफ-16 फाइटर विमान रूस के दागे गए ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराते समय क्षतिग्रस्त होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सेना ने बताया कि विमान के पायलट की मौत हो गई. रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसने शनिवार और रविवार की दरमियानी रात यूक्रेन के तीन ड्रोन को मार गिराया. इस बीच रूस ने रविवार को दावा किया कि उसने दोनेत्स्क क्षेत्र में नोवोक्रेंका गांव पर कब्जा कर लिया है. ताजा हमले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शुक्रवार को दिए गए उस बयान के बाद हुए जिसमें उन्होंने कहा था कि मास्को इस्तांबुल में शांति वार्ता के नए दौर के लिए तैयार है.