Russia Ukraine War: रूस ने एक घंटे में यूक्रेन के इस शहर पर दागीं 17 मिसाइलें, ऊर्जा ढांचे को बनाया निशाना

Russia Ukraine War: रूसी सैनिकों ने शुक्रवार को मिसाइल और ड्रोन के जरिये यूक्रेन में हमले किये है. जापोरिज्जिया नगर परिषद के सचिव अनातोली कुर्तिएव ने कहा कि शहर को एक घंटे में 17 बार निशाना बनाया गया.

By Samir Kumar | February 11, 2023 8:22 AM
feature

Russia Ukraine War: रूसी सैनिकों ने शुक्रवार को पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में हमले करने के लिए क्रूज मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल किया. यूक्रेन का कहना है कि रूस के हमले को एक वर्ष पूरा होने वाला है और इससे पहले उसने पूर्वी क्षेत्रों में हमलों को तेज कर दिया है.

रूसी सेना ने ऊर्जा ढांचे को बनाया निशाना

यूक्रेन के सैन्य प्रमुख जनरल वालेरी जालुजनी ने कहा कि रूसी सेना ने बृहस्पतिवार की देर रात से 71 क्रूज मिसाइल और 35 एस-300 मिसाइल दागी और सात ड्रोन से हमले किये. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना ने 61 क्रूज मिसाइल और पांच ड्रोन को मार गिराया. वहीं, यूक्रेन के पीएम डेनिस शमीहाल ने कहा कि मास्को ने एक बार फिर यूक्रेनी ऊर्जा प्रणाली को नष्ट करने का प्रयास किया और बिजली आपूर्ति को लक्षित किया.

यूक्रेन के इन क्षेत्रों में बमबारी

यूक्रेनी सेना ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के औद्योगिक पूर्व, विशेष रूप से लुहांस्क और डोनेट्स्क प्रांतों में बमबारी की. मास्को समर्थित अलगाववादी वहां 2014 से यूक्रेन की सेना से लड़ रहे हैं. रूसी हमले में यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और दक्षिण पूर्व में जापोरिज्जिया में ऊर्जा बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा. देश के ज्यादातर हिस्सों में हवाई हमले के सायरन बजाए गए. जापोरिज्जिया नगर परिषद के सचिव अनातोली कुर्तिएव ने कहा कि शहर को एक घंटे में 17 बार निशाना बनाया गया.

बिजली और पानी की आपूर्ति पर संकट

निजी ऊर्जा ऑपरेटर डीटीईके के मुताबिक, मिसाइल हमले की आशंका के कारण कीव शहर, कीव और निप्रॉपेट्रोस क्षेत्रों में बिजली कटौती की गई. कीव शहर प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको ने कहा कि मिसाइल हमले का एक बड़ा खतरा है. मेयर इहोर तेरेखोव ने कहा कि खारकीव में अधिकारी पीड़ितों और नुकसान के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिजली और पानी की आपूर्ति में व्यवधान हो सकता है.

Also Read: संदिग्ध जासूसी गुब्बारा मामला: चीन ने अमेरिकी सदन के प्रस्ताव को बताया राजनीतिक हथकंडा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version