Russia News: रूसी हेलीकॉप्टर सुदूर पूर्व क्षेत्र में लापता, क्रू मेंबर समेत सवार थे 22 लोग

रूस में कामचटका के सुदूर पूर्वी प्रायद्वीप से एक रूसी हेलीकॉप्टर गायब हो गया है. बताया जा रहा है कि जिस क्षेत्र से रूसी हेलीकॉप्टर गायब हुआ वहां बूंदाबांदी बारिश और कोहरा देखा गया था.

By Prerna Kumari | August 31, 2024 2:48 PM
an image

Russia News: रूस में कामचटका के सुदूर पूर्वी प्रायद्वीप से एक रूसी हेलीकॉप्टर गायब हो गया है. खबरों की मानें तो इस हेलीकॉप्टर में 22 लोगों के साथ तीन क्रू मेंबर शामिल हैं. TASS के अनुसार, हेलीकॉप्टर वाचकाजेट्स ज्वालामुखी के पास गायब हो गया जिसकी खोज में एक और एयरलाइन को भेजा गया है.

यह भी पढ़ें US elections 2024: डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में फिर से बड़ी चूक, रैली में घुस कर हंगामा करने लगा शख्स

क्षेत्र में बूंदाबांदी बारिश और कोहरा देखा गया था

रूसी समाचार एजेंसी ने कहा कि रूसी आपात मंत्रालय का एक Mi-8T हेलीकॉप्टर ने बचाव दल के साथ खोज के लिए उड़ान भरी है. यातायात सुरक्षा नियमों और हवाई परिवहन के संचालन के उल्लंघन के लिए इस घटना की जांच शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि जिस क्षेत्र से रूसी हेलीकॉप्टर गायब हुआ वहां बूंदाबांदी बारिश और कोहरा देखा गया था.

विमान फ्रांस में निर्मित था

बता दें कि इसी साल की जनवरी में रूस की राजधानी मॉस्को से एक और विमान अफगानिस्तान के लिए रवाना हुई और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें से सिर्फ चार लोग ही बचे थे. रूसी विमान अधिकारियों ने पुष्टि की है कि विमान एक चार्टर्ड एंबुलेंस थाईलैंड के उटापाओ हवाई अड्डे से आया था. यह विमान फ्रांस में निर्मित था.

यह भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version