Scott Key Bridge: मैरीलैंड के राज्यपाल वेस मूर ने हादसे पर दुख जताया और बचाव कार्य में जुटे लोगों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, हम उन बहादुर लोगों के आभारी हैं जो इसमें शामिल लोगों को बचाने के प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना किया.
कब और कैसे हुआ हादसा
बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज मंगलवार सुबह एक बड़े जहाज से टकराने के बाद ढह गया. घटना के वक्त पुल पर कई गाड़ियां चल रही थीं. ब्रिज ढहने का वीडियो सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पोत ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ के एक स्तंभ से टकराता है, जिससे पुल ढहकर पानी में गिर गया. टक्कर के बाद पोत में भी आग लग गई और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह डूब गया.
The Francis Scott Key Bridge in Baltimore collapsed following a collision with a large container ship, causing vehicles and people to fall into the Patapsco River. pic.twitter.com/pHO3TuGWE4
— Pop Base (@PopBase) March 26, 2024
राहत और बचाव कार्य जारी
बाल्टीमोर अग्निशमन विभाग के संचार निदेशक केविन कार्टराईट ने अमेरिकी समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि यह आपात स्थिति है. उन्होंने कहा, हमारा ध्यान फिलहाल लोगों को बचाने पर और पानी से बाहर निकालने पर है. कार्टराईट ने कहा कि आपातकालीन कर्मी कम से कम सात लोगों की तलाश कर रहे हैं जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे नदी में हैं.
1977 में खोला गया था ब्रिज
ब्रिज 1977 में खोला गया था और यह पटाप्सको नदी तक फैला है जो एक महत्वपूर्ण मार्ग है और बाल्टीमोर बंदरगाह के साथ-साथ पूर्वी तट पर नौ-परिवहण का केंद्र है.
Also Read: एक हफ्ते में दूसरी बार दहला पाकिस्तान, आत्मघाती हमले में 6 चीनी नागरिकों की मौत
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब