Singapore: दुनिया की टॉप जासूसी एजेंसियों की सीक्रेट मीटिंग, जानें क्यों एक ही जगह पर जुटी गुप्तचरों की मंडली

अमेरिका का प्रतिनिधित्व उसके देश के इंटेलिजेंस कम्युनिटी के प्रमुख, डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेन्स एवरिल हैन्स द्वारा किया गया था, जबकि चीन दो महाशक्तियों के बीच तनाव के बावजूद मौजूद अन्य देशों में से था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2023 2:44 PM
an image

दुनिया की प्रमुख खुफिया एजेंसियों के लगभग दो दर्जन सीनियर अधिकारियों ने इस हफ्ते के अंत में सिंगापुर में शांगरी-ला सिक्योरिटी मीटिंग के दौरान एक गुप्त बैठक की. पांच लोगों ने रॉयटर्स को बताते हुए कहा कि इस तरह की बैठकें सिंगापुर सरकार द्वारा आयोजित की जाती हैं और पिछले कई वर्षों से सुरक्षा शिखर सम्मेलन के साथ एक अलग स्थान पर आयोजित की जाती रही हैं. इन बैठकों की सूचना पहले नहीं दी गई थी.

RAW के प्रमुख सामंत गोयल ने भी लिया हिस्सा

अमेरिका का प्रतिनिधित्व उसके देश के इंटेलिजेंस कम्युनिटी के प्रमुख, डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेन्स एवरिल हैन्स द्वारा किया गया था, जबकि चीन दो महाशक्तियों के बीच तनाव के बावजूद मौजूद अन्य देशों में से था. एक भारतीय सूत्र ने कहा कि भारत की विदेशी खुफिया जानकारी इकठ्ठा करने वाली एजेंसी, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के प्रमुख सामंत गोयल ने भी हिस्सा लिया. बैठक की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा- बैठक इंटरनेशनल शेडो एजेंडे पर एक महत्वपूर्ण स्थिरता है. इसमें शामिल देशों की श्रेणी को देखते हुए, यह ट्रेडक्राफ्ट का त्योहार नहीं है, बल्कि इरादों और निचली रेखाओं की गहरी समझ को बढ़ावा देने का एक तरीका है. इंटेलिजेंस सर्विस के बीच एक अनकहा कोड है कि जब अधिक औपचारिक और खुली कूटनीति कठिन होती है तो वे बात कर सकते हैं – तनाव के समय यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक है और सिंगापुर की घटना इसे बढ़ावा देने में मदद करती है.

प्रतिभागियों ने इस तरह की बैठकों को पाया लाभकारी

मामले की संवेदनशीलता के कारण बैठकों पर चर्चा करने वाले सभी पांच सूत्रों की पहचान उजागर करने से मना कर दिया गया. सिंगापुर रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि शांगरी-ला वार्ता में हिस्सा लेने के दौरान, खुफिया एजेंसियों के सीनियर अधिकारियों सहित प्रतिभागियों को भी अपने समकक्षों से मिलने का अवसर मिलता है. प्रवक्ता ने आगे कहा सिंगापुर रक्षा मंत्रालय इनमें से कुछ द्विपक्षीय या बहुपक्षीय बैठकों की सुविधा प्रदान कर सकता है. प्रतिभागियों ने इस तरह की बैठकों को (संवाद) लाभकारी पाया है.

अमेरिकी दूतावास को  बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं

सिंगापुर में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि उसे बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है. चीनी और भारतीय सरकारों ने भी टिप्पणी के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया. जबकि, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड एक विस्तृत श्रृंखला की खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और साझा करने के लिए फाइव आईज नेटवर्क को संचालित करते हैं, और उनके खुफिया अधिकारी अक्सर मिलते हैं.

सिंगापुर में विशेष चर्चाओं पर कुछ विवरण उपलब्ध

सिंगापुर में विशेष चर्चाओं पर कुछ विवरण उपलब्ध थे, यूक्रेन में रूस के युद्ध और इंटरनेशनल क्राइम शुक्रवार को वार्ता में शामिल थे, चर्चा की जानकारी रखने वाले व्यक्ति ने बताया कि गुरुवार शाम को खुफिया प्रमुखों ने एक अनौपचारिक सभा की. सूत्रों में से एक ने कहा कि कोई रूसी प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे. यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री, वलोडिम्र वी. हैवरीलोव, शांगरी-ला वार्ता में थे लेकिन, उन्होंने कहा कि वह खुफिया बैठक में शामिल नहीं हुए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version