टूटा पाकिस्तान का गुरुर, श्रीलंका ने जीता भारत का दिल

Sri Lanka Pakistan Military Exercise:: भारत की आपत्ति के बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान के साथ प्रस्तावित सैन्य अभ्यास को रद्द कर दिया है. यह अभ्यास त्रिंकोमाली तट पर होना था, जो रणनीतिक रूप से बेहद अहम इलाका है. प्रधानमंत्री मोदी और श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया.

By Ayush Raj Dwivedi | April 19, 2025 1:58 PM
feature

Sri Lanka Pakistan Military Exercise: पाकिस्तान की हरकतों के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती असमंजस के बीच श्रीलंका ने भारत के दबाव में पाकिस्तान के साथ होने वाले सैन्य अभ्यास को रद्द कर दिया है. यह सैन्य अभ्यास श्रीलंका के त्रिंकोमाली तट पर होने वाला था. भारत ने अपनी बात को श्रीलंकाई सरकार के सामने रखा और इसके श्रीलंका ने पाकिस्तान के साथ इस अभ्यास को रद्द करने का फैसला किया.

भारत ने जताई थी आपत्ति

भारत ने इस सैन्य अभ्यास को लेकर श्रीलंकाई सरकार से चर्चा की थी और यह बताया था कि त्रिंकोमाली क्षेत्र में पाकिस्तान का हस्तक्षेप न केवल क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरे का कारण बन सकता है. बल्कि इससे ऊर्जा केंद्र और अन्य विकासात्मक प्रोजेक्ट्स पर भी असर पड़ेगा. इस क्षेत्र में श्रीलंकाई सरकार ने भारत और अन्य देशों के साथ मिलकर एक मल्टी-प्रोडक्ट पाइपलाइन और ऊर्जा केंद्र विकसित करने का समझौता किया है और भारत नहीं चाहता कि पाकिस्तान इस क्षेत्र में किसी तरह का हस्तक्षेप करे.

पीएम मोदी के साथ वार्ता के बाद फैसला

इस निर्णय से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच महत्वपूर्ण वार्ता हुई थी. जिसमें रक्षा सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के कदम उठाए गए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिंकोमाली के क्षेत्रीय महत्व को स्पष्ट करते हुए श्रीलंकाई सरकार से इस मुद्दे पर ध्यान देने का आग्रह किया.

पाकिस्तान के विरोध के बावजूद श्रीलंका का फैसला

जब श्रीलंका ने पाकिस्तान के साथ सैन्य अभ्यास रद्द किया, तो पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस फैसले का विरोध किया. लेकिन श्रीलंकाई सरकार ने अपनी संप्रभुता और भारत के साथ मजबूत संबंधों को प्राथमिकता दी और पाकिस्तान के विरोध को नजरअंदाज करते हुए अभ्यास रद्द कर दिया.

यह भी पढ़ें.. Delhi Building Collapses: पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद में छह मंजिला इमारत गिरी, चार की मौत, कई लोग मलबे में दबे

यह भी पढ़ें.. Rain Alert: बारिश फिर मचाएगा कोहराम, 20 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें.. अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी, दिल्ली के पूर्व सीएम ने किया जमकर डांस, Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version