हम श्रीलंका की जनता के साथ खड़े रहेंगे: भारत
अरिंदम बागची ने कहा कि आपने हमारे हाई कमीशन की ओर से दिये गये बयान को सुना होगा. गोटाबाया राजपक्षे के श्रीलंका से किसी और देश में जाने में हमारी कोई भूमिका नहीं है. मैं इस स्थिति में नहीं हूं कि इस बात का अनुमान लगा सकूं कि वे कहां हैं. मैंने मीडिया रिपोर्ट्स में देखा है कि इस वक्त वह सिंगापुर में हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम श्रीलंका के लोगों के साथ खड़े रहेंगे. उनकी आकांक्षाओं के साथ खड़े रहेंगे. लेकिन, लोकतांत्रिक तरीके से, संविधान के दायरे में रहकर.
Also Read: श्रीलंका ने कर्फ्यू हटाया, सैनिक की राइफल और गोलियां प्रदर्शनकारियों ने छीन ली, जानें ताजा हालात
गोटाबाया राजपक्षे के सिंगापुर में होने की पुष्टि
सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के सिंगापुर पहुंचने की पुष्टि की है, लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि वह व्यक्तिगत यात्रा पर सिंगापुर आये हैं. उन्होंने न तो यहां शरण मांगी है, न ही सिंगापुर की सरकार ने उन्हें शरण दी है. दूसरी तरफ, डेली मिरर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है और कहा है कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अपनी पत्नी आईओमा को सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर टर्मिनल 03 में देखा गया. यह तस्वीर किसी यात्री ने खींची है.
प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
इस बीच, श्रीलंका की सेना और पुलिस ने मिलकर कोलंबो स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय को खाली करवा लिया है. विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर कर दिया गया है. हालांकि, एक प्रदर्शनकारी दानिश अली ने कहा कि हमने भवनों को खाली कर दिया है, लेकिन राष्ट्रपति सचिवालय में हमारे लोग रहेंगे. हम यह बताना चाहते हैं कि हम सक्षम हैं. यदि हम अभी इस जगह को खाली कर रहे हैं, तो अगले क्षण हम फिर यहां लौट भी सकते हैं.