Submarine Sinks In Egypt: लाल सागर में मछलियों को करने गए थे एक्सप्लोर, समंदर में समा गई सबमरीन, 6 की मौत

Submarine Sinks In Egypt: मिस्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार लाल सागर में हर्गहाडा शहर के समुद्री तट पर टूरिस्ट सबमरीन के डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई.

By ArbindKumar Mishra | March 27, 2025 5:56 PM
an image

Submarine Sinks In Egypt: मिस्र में सबमरीन के डूबने की घटना में जहां 6 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है, वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं. घायलों का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सबमरीन में 44 लोग सवार थे.

29 लोगों को किया गया रेस्क्यू

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सबमरीन हादसे में करीब 29 लोगों को बचाया जा चुका है. जबकि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. टूरिस्ट सबमरीन का नाम सिंदबाद था. जिसमें 44 यात्री सवार थे.

लाल सागर में मछलियों को करने गए थे एक्सप्लोर और हो गया हादसा

बताया जा रहा है, सिंदबाद सबमरीन में अलग-अलग देशों के 44 यात्री सवार होकर लाल सागर में कोरल रिफ्स और ट्रॉपिकल मछलियों को एक्सप्लोर करने गए थे. उसी समय सबमरीन हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि सबमरीन समंदर के नीचे करीब 72 फीट की गहराई में जा सकती थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version