Sunita Williams: 7 महीने से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसी सुनीता विलियम्स का क्या हो गया हाल, चलना भी भूल गईं, देखें VIDEO
Sunita Williams: भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स पिछले 7 महीने से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसी हुई हैं. उनके साथ बुच विल्मोर भी फंसे हैं. NASA दोनों को वापस लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.
By ArbindKumar Mishra | January 30, 2025 9:54 PM
Sunita Williams: पिछले 8 महीने से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसी भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने बताया है कि वो अब चलना भी भूल गई हैं. उन्होंने बताया, वो चलना और बैठने की क्रिया भूल चुकी हैं. हाल ही में नीडहम हाई स्कूल के छात्रों के साथ बातचीत में सुनिता विलियम्स ने कहा, “मैं इतने दिनों से यहां हूं, मुझे याद करना भी मुश्किल हो रहा है कि चलना कैसा महसूस होता है. मैं महीनों से न तो बैठी हूं और न ही चली हूं. यहां ऐसा करने की जरूरत ही नहीं होता, बस आंखें बंद कर सकते हैं और जहां हैं, वहीं तैर सकते हैं.”
सुनीता और बुच विल्मोर अंतरिक्ष में चहलकदमी करते आए नजर
NASA ने अपने आधिकारिक एक्स पर एक वीडियो गुरुवार को शेयर किया, जिसमें सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर स्पेश वॉक करते नजर आ रहे हैं. अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार दोनों रखरखाव के काम करने और स्टेशन के बाहरी हिस्से को साफ करने बाहर निकले थे.
LIVE: @NASA_Astronauts Suni Williams and Butch Wilmore are taking a spacewalk to maintain @Space_Station hardware and collect samples. Today's spacewalk is scheduled to start at 8am ET (1300 UTC) and go for about 6.5 hours. https://t.co/6pvzcwPdgs
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल जून 2024 में बोइंग के स्टारलाइनर पर सवार होकर आईएसएस पहुंचे थे. दोनों को अंतरिक्ष स्टेशन में केवल 8 दिन बिताने थे, लेकिन यान में तकनीकी खराबी के कारण दोनों स्पेश स्टेशन में ही फंस गए. अब नासा फिर से दोनों को वापस लाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति एलन मस्क से इस बारे में बात भी की थी. जिसके बाद नासा ने बताया कि वह एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ मिलकर सुनीता और बुच को वापस लाने के लिए काम कर रहा है. नासा ने एक्स पर पोस्ट किया और बताया, नासा और स्पेसएक्स क्रू-9 अंतरिक्ष यात्रियों सुनी विलियम्स और बुच विल्मोर को यथाशीघ्र सुरक्षित वापस लाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. साथ ही वे क्रू-10 के प्रक्षेपण की तैयारी भी कर रहे हैं.