Sunita Williams: धरती पर सांस लेते ही सुनीता विलियम्स के पैर डगमगाए, देखें वीडियो 

Sunita Williams: 9 महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद सुनीता विलियम्स सुरक्षित पृथ्वी पर लौटीं. पहली सांस लेते ही उनके कदम डगमगाए. देखिए इस ऐतिहासिक क्षण का रोमांचक वीडियो.

By Aman Kumar Pandey | March 19, 2025 7:48 AM
an image

Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) नौ महीने के लंबे अंतरिक्ष मिशन के बाद सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आई हैं. उन्होंने स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए 17 घंटे का सफर तय करके फ्लोरिडा के तट पर आज तड़के 3:27 बजे सुरक्षित स्प्लैशडाउन किया. इस दौरान उनके साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी थे – क्रू-9 मिशन के कैप्टन निक हेग, रूस के अंतरिक्षयात्री एलेक्जेंडर गोर्बुनोव और बुच विल्मर.

ग्रैविटी को महसूस कर मुस्कुराईं सुनीता

जब ड्रैगन कैप्सूल पृथ्वी के वायुमंडल में दाखिल हुआ, तो इसका तापमान 1,600 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. स्प्लैशडाउन के बाद सेफ्टी टीम ने रिकवरी शिप की मदद से चारों अंतरिक्षयात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. सबसे पहले निक हेग, फिर एलेक्जेंडर गोर्बुनोव, उसके बाद सुनीता विलियम्स और आखिर में बुच विल्मर को बाहर लाया गया. नौ महीने के अंतराल के बाद जब सुनीता ने पहली बार पृथ्वी की ग्रैविटी (Gravity) महसूस की, तो उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी. उन्होंने हाथ हिलाकर सभी को अभिवादन किया.

मेडिकल टीम ने स्ट्रेचर पर किया शिफ्ट

लंबे समय तक शून्य गुरुत्वाकर्षण में रहने के कारण अंतरिक्ष यात्रियों के शरीर पर गहरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए सुनीता को कैप्सूल से बाहर निकालने के तुरंत बाद मेडिकल टीम ने उन्हें स्ट्रेचर पर बैठाया. उन्होंने कुछ सेकंड तक अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश की, लेकिन संतुलन नहीं बना सकीं. इस दौरान दो लोगों ने उन्हें सहारा देकर स्ट्रेचर पर बैठाया.

8 दिन की यात्रा बनी 9 महीने की चुनौती

गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर को 5 जून 2024 को बोइंग के नए स्टारलाइनर क्रू कैप्सूल के जरिए अंतरिक्ष में भेजा गया था. मूल रूप से यह मिशन केवल 8 दिनों के लिए था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के चलते इसे 9 महीने (286 दिन) तक बढ़ाना पड़ा. इस दौरान उन्होंने 900 घंटे का शोध कार्य पूरा किया और 150 से अधिक प्रयोग किए.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की पूरी कहानी

अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय बिताने वाली महिला का रिकॉर्ड

नासा के अनुसार, सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय बिताने वाली महिला का नया रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने स्पेस स्टेशन के बाहर 62 घंटे और 9 मिनट तक काम किया और 9 बार स्पेसवॉक किया. उनके इस ऐतिहासिक मिशन ने अंतरिक्ष अनुसंधान में एक और मील का पत्थर जोड़ा है.

नासा और स्पेसएक्स की सफलता

इस सफल मिशन के बाद नासा और स्पेसएक्स दोनों ने सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्षयात्रियों की हिम्मत और समर्पण की सराहना की. उनकी सुरक्षित वापसी ने भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए नई संभावनाओं के दरवाजे खोल दिए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version