Sunita Williams: अंतरिक्ष से अद्भुत दिखता है भारत, सुनीता विलियम्स का लाजवाब जवाब, भारत आने को लेकर कही यह बात

Sunita Williams: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कहा है कि अंतरिक्ष से भारत अद्भुत दिखता है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि वो अपने पिता की जन्मभूमि यानी भारत जरूर आएंगी, और भारत में लोगों के साथ अंतरिक्ष खोज के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगी. अंतरिक्ष खोज पर इसरो के साथ उनके सहयोग की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘एक्सिओम मिशन’ पर जा रहे भारतीय अंतरिक्ष यात्री शानदार हैं.

By Pritish Sahay | April 1, 2025 7:39 PM
an image

Sunita Williams: नासा की अंतरिक्ष यात्री और भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स ने कहा कि अंतरिक्ष से भारत अद्भुत दिखता है. मीडिया से बात करने के दौरान एक सवाल के जवाब में सुनीता ने कहा ‘भारत अद्भुत है. मैं आपको बताना चाहूंगी कि हम जब भी हिमालय के ऊपर से गुजरे तो बुच ने हिमालय की कुछ अविश्वसनीय तस्वीरें लीं. बेहद अद्भुत है.’ अंतरिक्ष खोज पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के साथ उनके सहयोग की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘एक्सिओम मिशन’ पर जा रहे भारतीय नागरिक शानदार हैं.

उनका हिस्सा बनना हम पसंद करेंगे- सुनीता

सुनीता विलियम्स से यह भी पूछा गया कि क्या वह भारत के स्पेस फ्लाइट प्रोग्राम में मदद करेंगी. सुनीता ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हम किसी समय मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारत में अधिक से अधिक लोगों के साथ अपने अनुभव शेयर करने की उनकी भी इच्छा है. भारत को लेकर उन्होंने कहा कि भारत एक महान देश है यहां का लोकतंत्र अद्भुत है. भारत अंतरिक्ष में अपने पैर जमाने में लगा है. हम इसका हिस्सा बनना और उनकी मदद करना पसंद करेंगे.

भारत आने को लेकर सुनीता ने क्या कहा

सुनीता विलियम्स ने भविष्य में भारत आने को लेकर भी अपने विचार साझा किए. जब उनसे भारत आने को लेकर सवाल किया गया तो सुनीता ने कहा कि मुझे आशा और यकीन है कि मैं अपने पिता के देश भारत जरूर जाऊंगी और लोगों से मिलूंगी. उन्होंने कहा कि भारत में वो अंतरिक्ष के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगी. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर हाल में ही स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन के तहत पृथ्वी पर वापस लौटे हैं. बीते सोमवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. सुनीता और बुच नौ महीनों से अंतरिक्ष में फंसे थे.

भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं सुनीता

सुनीता विलियम्स भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं. उनके पिता दीपक पंड्या गुजरात से ताल्लुक रखते थे. वो 1958 में अमेरिका आए थे. उन्होंने क्लीवलैंड, ओहायो में मेडिसिन में इंटर्नशिप और रेजीडेंसी ट्रेनिंग की थी. सुनीता का जन्म ओहायो में हुआ था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version