Sunita Williams: जल्द होगी सुनीता विलियम्स की घर वापसी, नासा ने बताई तारीख, 9 महीनों से ISS में फंसी हैं सुनीता

Sunita Williams: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसी नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की जल्द घर वापसी होने वाली है. बीते 9 महीनों से सुनीता ISS में फंसी हुई हैं. वो एक सप्ताह के लिए अंतरिक्ष में गई थी.

By Pritish Sahay | March 9, 2025 6:05 PM
an image

Sunita Williams: बीते 9 महीनों से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसी सुनीता विलियम्स की अब घर वापसी होने वाली है. नासा ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. जल्द ही सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर पृथ्वी पर वापस आने वाले हैं. नासा की ओर से बयान आया है कि सुनीता विलियम्स और विल्मोर 16 मार्च को धरती पर वापस लौटेंगे. नासा ने बताया कि दोनों स्पेसएक्स ड्रैगन से वापसी का रास्ता तय करेंगे. सुनीता विलियम्स 5 जून 2024 को अपने मिशन पर अंतरिक्ष गई थीं. उनका मिशन एक सप्ताह का था लेकिन उन्हें नौ माह से अधिक का समय अंतरिक्ष में बिताना पड़ा है.

5 जून को अंतरिक्ष में गई थी सुनीता

भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स अपने सहयोगी बैरी विल्मोर के साथ 5 जून 2024 को बोइंग के स्टारलाइनर के साथ परीक्षण उड़ान के लिए अंतरिक्ष स्टेशन गई थी. लेकिन, अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने के बाद उनके यान में कुछ परेशानी हो गई. इसके बाद उनकी वापसी नहीं हो सकी है. वापसी की तारीख लगातार बढ़ती रही. फिलहाल नौ महीनों से वो अंतरिक्ष स्टेशन रिसर्च कर रही है. हालांकि, सुनीता और बैरी को फरवरी महीने में ही धरती पर वापस लाने की जोर-शोर से तैयारी थी, लेकिन नासा ने साफ कर दिया है कि अब 12 मार्च को उन्हें लेने के लिए स्पेसक्राफ्ट को भेजा जाएगा.

क्रू 10 लेगा क्रू 9 की जगह

16 मार्च को सुनीता विलियम्स की वापसी का रास्ता तैयार हो रहा है. नासा ने इसकी घोषणा की है. चार अंतरिक्ष यात्रियों के लेकर 12 और 13 मार्च को स्पेसएक्स का एक क्रू-10 अंतरिक्ष के लिए रवाना होगा. इसके पहुंचने के बाद क्रू-9 के मेंबर्स को वापस धरती पर भेज दिया जाएगा. क्रू-10 में नासा के अंतरिक्ष यात्री एनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स के साथ जापानी स्पेस एजेंसी के दो अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं. यह दल 12 मार्च को नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरने वाला है.

ISS में फंसे दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की जल्द होगी वापसी- ट्रंप

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की वापसी को लेकर कहा कि उन्हें जल्द से जल्द धरती पर वापस लाया जाएगा. ट्रंप ने इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति पर हमला करते हुए कहा “बाइडन ने उन्हें वहीं फंसा छोड़ दिया.” ट्रंप ने कहा था “हमारे दो अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. मैंने एलन मस्क से कहा, मेरा एक काम करो. क्या तुम उन्हें बाहर निकाल कर ला सकते हो?’ उन्होंने कहा हां. वह वहां जाने की तैयारी कर रहे हैं, मुझे लगता है कि दो सप्ताह में.” ट्रंप ने कहा कि मस्क अभी एक यान तैयार कर रहे हैं जो ऊपर जाएगा और उन्हें वहां से ले जाएगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: 2014 के बाद भारत में क्या हुआ? क्या कभी चीन से आगे था भारत? पेश है हरिवंश के साथ एक्सक्लूविस इंटरव्यू की दूसरी कड़ी

वजन काफी घटा है, लेकिन जीवन पर नहीं है खतरा

अंतरिक्ष में बीते नौ महीनों में रहने के कारण सुनीता विलियम्स का वेट काफी कम हो गया है. दिसंबर 2024 को उनकी बीते दिनों उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी. उस तस्वीर में सुनीता का वजन काफी कम नजर आ रहा था और वे काफी कमजोर और बीमार लग रही थी. हालांकि, बाद ने नासा ने साफ किया कि उनका वजन कम जरूर हुआ है लेकिन उनके जीवन को कई खतरनाक नहीं है. नासा ने बताया कि अंतरिक्ष में यात्रियों को जितने भोजन की आवश्यकता होती है, सुनीता उतना खाना नहीं खा पा रही हैं जिसकी वजह से उनका वजन घट गया है.

अंतरिक्ष में सलाद उगाने वाला वीडियो भी हुआ था वायरल

अंतरिक्ष में बीते 9 महीनों में सुनीता और बैरी विल्मोर ने कई तरह के शोध किए हैं. उनकी कई अलग-अलग तस्वीर समय-समय पर नासा की ओर से जारी किए गए हैं. इसी कड़ी में बीते साल दिसंबर महीने में नासा ने एक तस्वीर और वीडियो जारी किया था. जिसमें सुनीता ने अंतरिक्ष में अपना बर्थडे मनाया. वो वहां अंतरिक्ष स्टेशन में सलाद उगाती और उसके पत्तों की छंटाई भी करती नजर आई थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version