4 साल में बना, दिल्ली में हुआ था निर्माण
यह विशालकाय प्रतिमा भारत के अयोध्या में बने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से प्रेरित है. इसे दिल्ली में फाइबरग्लास और मजबूत स्टील स्ट्रक्चर से तैयार किया गया है ताकि यह कनाडा की कठोर सर्दियों और 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज़ हवाओं का सामना कर सके. हिंदू हेरिटेज सेंटर के संस्थापक आचार्य सुरिंदर शर्मा शास्त्री ने इसे “समुदाय के लिए एक आध्यात्मिक उपहार” बताया.
पढ़ें: अजी, क्या बात है! भारत को रशियन T-14 अर्माटा टैंक का ऑफर, बटन दबाते ही धुआं-धुआं होगा पाकिस्तान
Tallest Lord Ram Statue in Hindi: कहां स्थित है यह प्रतिमा?
यह स्थान टोरंटो डाउनटाउन से मात्र 30 मिनट की दूरी पर है और पब्लिक ट्रांसपोर्ट एवं हाईवे के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है. इस नई प्रतिमा के अनावरण के साथ, कनाडा में बसे हिन्दू समुदाय को एक और गौरवशाली सांस्कृतिक स्थल मिला है. यहां पहले से ही BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर (टोरंटो), रिचमंड हिल हिन्दू मंदिर (ओंटारियो), और हिन्दू सभा मंदिर (ब्रैम्पटन) जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल मौजूद हैं, जो अपनी भव्यता, त्योहारों और धार्मिक आयोजनों के लिए प्रसिद्ध हैं. अब यह 51 फीट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा कनाडा और पूरे उत्तरी अमेरिका से श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी.
यह भी पढ़ें: Viral Video: कोरिया में भोजपुरी का तड़का, क्लासरूम में गूंजा– ‘का हो?’, ‘का हाल बा?’, ‘ठीक बा? देखें वीडियो