Tariff Bomb : डोनाल्ड ट्रंप ने फोड़ दिया टैरिफ बम, इन 14 देशों पर लगाया भारी टैक्स

Tariff Bomb : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान, साउथ कोरिया, थाईलैंड, बांग्लादेश और मलेशिया समेत 14 देशों को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने उनके उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ट्रंप ने इसे व्यापार घाटा कम करने की दिशा में उठाया गया अहम कदम बताया है.

By Amitabh Kumar | July 8, 2025 5:30 AM
an image

Tariff Bomb : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों पर नए टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने का ऐलान किया. इनमें म्यांमार और लाओस पर सबसे ज्यादा 40 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. ये नए व्यापारिक नियम 1 अगस्त से लागू होंगे. ट्रंप ने सोमवार को साउथ कोरिया, जापान, म्यांमार, लाओस, दक्षिण अफ्रीका, कजाकिस्तान और मलेशिया से आयात होने वाले उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की जिससे हड़कंप मच गया है. यह घोषणा सोशल मीडिया पर कई पोस्ट के जरिए उन्होंने की.

डोनाल्ड ट्रंप ने इसे अमेरिका और इन देशों के बीच व्यापार घाटा कम करने की दिशा में अहम कदम बताया. इसके साथ ही ट्रंप ने इन देशों को ‘स्वीकार करें या छोड़ दें’ जैसा अल्टीमेटम देते हुए टैरिफ लेटर भी जारी किया, जिसका मकसद बातचीत तेज करना और टैरिफ सिस्टम को आगे बढ़ाना है.

व्यापार निष्पक्ष और संतुलित होना चाहिए : डोनाल्ड ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जो टैरिफ दरें तय की गई हैं, वे व्यापार घाटा पूरी तरह खत्म करने के लिए जरूरी दरों से काफी कम हैं. उन्होंने साफ किया कि अमेरिका इन देशों के साथ व्यापार जारी रखना चाहता है, लेकिन यह व्यापार निष्पक्ष और संतुलित होना चाहिए. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका लंबे समय से साउथ कोरिया और जापान के साथ भारी व्यापार घाटे का सामना कर रहा है. ये टैरिफ उस असंतुलन को सुधारने की दिशा में पहला कदम हैं, जिससे अमेरिकी व्यापार और मजदूरों को बेहतर और बराबरी के अवसर मिल सकें.

जापान और साउथ कोरिया के उत्पादों पर 25% टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले जापान और साउथ कोरिया के उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की. इसके बाद उन्होंने क्रम से अन्य पांच देशों को भी पत्र भेजकर उनके उत्पादों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया.

किस देश पर कितना टैरिफ लगाया अमेरिका ने

जापान पर  25% टैरिफ

साउथ कोरिया पर  25% टैरिफ

म्यांमार पर  40% टैरिफ

लाओस पर  40% टैरिफ

दक्षिण अफ्रीका पर  30% टैरिफ

कजाकिस्तान पर  25% टैरिफ

मलेशिया पर 25% टैरिफ

ट्यूनीशिया पर  25% टैरिफ

इंडोनेशिया पर  32% टैरिफ

बोस्निया पर  30% टैरिफ

बांग्लादेश पर  35% टैरिफ

सर्बिया पर 35% टैरिफ

कंबोडिया पर 36% टैरिफ

थाईलैंड पर 36% टैरिफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version