टैरिफ में बड़ी कटौती करने जा रहा है भारत- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा “कुछ समय पहले ही मैंने सुना कि भारत अपने टैरिफ में बहुत बड़ी कटौती करने जा रहा है. मैंने कहा किसी ने ऐसा बहुत पहले क्यों नहीं किया. बहुत से देश अपने शुल्क में कटौती करने जा रहे हैं.” बता दें ट्रंप की रेसिप्रोकल टैरिफ पॉलिसी Tit for Tat सिद्धांत पर आधारित है. मतलब साफ है कि राष्ट्रपति ट्रंप की नई नीति के कारण अमेरिका उन देशों से Imported की गई वस्तुओं पर वही टैरिफ लगाएगा जो यह देश अमेरिकी प्रोडक्ट पर लगाते हैं. अमेरिकी की इस नीति का सबसे ज्यादा असर भारत, चीन, यूरोपीय संघ, कनाडा और मेक्सिको पर पड़ने की आशंका है.
भारत अमेरिकी कृषि उत्पादों लगाता है भारी टैरिफ- अमेरिका
राष्ट्रपति ट्रंप के बयान से कुछ समय पहले व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस की ओर से कहा गया था कि भारत कृषि उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाता है. White House की ओर से कहा गया था कि भारत अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाता है. उसने कहा कि अन्य देशों की ओर से लगाए गए हाई टैरिफ ने अमेरिकी उत्पादों का उन देशों में आयात लगभग असंभव बना दिया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा “दुर्भाग्य से ये देश बहुत लंबे समय से हमारे देश को लूट रहे हैं. मुझे लगता है कि अमेरिकी श्रमिकों को लेकर अपनी उपेक्षा को उन्होंने बिल्कुल साफ कर दिया है.”
बुधवार को ट्रंप करेंगे टैरिफ की घोषणा
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एक चार्ट भी दिखाया जिसमें भारत, जापान और अन्य देशों की ओर से लगाए गए शुल्क दर्ज थे. इसी दौरान प्रेस सचिव ने यह भी कहा कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए अमेरिकी लोगों के लिए सही और ऐतिहासिक परिवर्तन करने का समय है. उन्होंने कहा कि यह बुधवार को होने जा रहा है. लेविट ने कहा कि बुधवार को राष्ट्रपति इसकी घोषणा करेंगे.