Tesla Cyber Truck Exploded: अमेरिका के लॉस वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला के साइबरट्रक में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात से अधिक लोग घायल हो गए. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इस घटना और न्यू ऑरलियन्स में हुए हालिया हमले के बीच संभावित संबंध का अंदेशा जताया है.
मस्क के अनुसार, दोनों ही घटनाओं में उपयोग की गई गाड़ियां एक ही कार रेंटल प्लेटफॉर्म, टुरो, से किराए पर ली गई थीं. न्यू ऑरलियन्स की घटना में Ford F-150 लाइटनिंग इलेक्ट्रिक ट्रक का इस्तेमाल किया गया था, जिसे एक संदिग्ध ने भीड़ में घुसा दिया, जिससे 15 लोगों की मौत हो गई थी.
BREAKING: Full video of Cybertruck exploding outside Trump Hotel in Las Vegas pic.twitter.com/4neVZsldGC
— The Spectator Index (@spectatorindex) January 1, 2025
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, “ऐसा लगता है कि यह दोनों घटनाएं आतंकवादी हमले हैं.” उन्होंने स्पष्ट किया कि साइबरट्रक का विस्फोट अंदरूनी खराबी से नहीं, बल्कि बाहर से रखे गए विस्फोटकों की वजह से हुआ है. लॉस वेगास पुलिस के अनुसार, घटना के समय ट्रक में विस्फोटक सामग्री, गैस टैंक और कैंपिंग ईंधन मौजूद थे.
The evil knuckleheads picked the wrong vehicle for a terrorist attack. Cybertruck actually contained the explosion and directed the blast upwards.
— Elon Musk (@elonmusk) January 2, 2025
Not even the glass doors of the lobby were broken. https://t.co/9vj1JdcRZV
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि सरकार घटना की जांच कर रही है और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. FBI न्यू ऑरलियन्स की घटना को आतंकवादी हमले के नजरिए से देख रही है. अधिकारियों ने कहा है कि लॉस वेगास और न्यू ऑरलियन्स की घटनाओं के बीच किसी भी प्रकार के संबंध की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की UNSC में 8वीं बार एंट्री, क्या भारत की बढ़ेंगी चिंता?
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में 15 लोगों को कार से रौंदने वाला शमसुद्दीन जब्बार कौन है?
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब