दुनिया की सबसे ताकतवर एयर फोर्सेस की लिस्ट जारी, जानें भारत का स्थान

Top 4 Largest Air Forces In World: दुनियाभर में बढ़ते सैन्य तनाव के बीच, देशों ने अपनी हवाई ताकत को प्राथमिकता दी है. SIPRI की ताज़ा रिपोर्ट में सामने आई दुनिया की 4 सबसे बड़ी वायु सेनाएं. जानें किस देश के पास हैं सबसे ज़्यादा सैन्य विमान और तकनीकी क्षमता. अमेरिका, रूस, चीन और भारत की एयर फोर्स रैंकिंग में किसने मारी बाज़ी?

By Ayush Raj Dwivedi | April 22, 2025 11:33 AM
feature

Top 4 Largest Air Forces In World: दुनियाभर में चल रहे तनाव, जैसे यूक्रेन संकट, मध्य पूर्व में अस्थिरता और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सैन्य प्रतिस्पर्धा, के बीच सभी देश अपनी सैन्य क्षमताओं खासकर हवाई शक्ति को मजबूत करने में जुटे हैं. हवाई ताकत आज के दौर में किसी भी देश की सुरक्षा और प्रभाव का बड़ा पैमाना बन चुकी है. आज आपको दुनिया की सबसे ताकतवर वायुसेना के बारे में बताते हैं.

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI)

SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार, देशों ने अपनी वायु सेनाओं के आधुनिकीकरण और विस्तार में भारी निवेश किया है. यहां हम आपको दुनिया की 4 सबसे बड़ी और शक्तिशाली वायु सेनाओं के बारे में बता रहे हैं. जिनकी गिनती सैन्य विमानों की संख्या और तकनीकी क्षमता के आधार पर की गई है.

अमेरिका है दुनिया की सबसे ताकतवर देश

अमेरिका के पास 14,486 एयरक्राफ्ट है जो दुनिया की सबसे बड़ी और एडवांस वायु सेना अमेरिका के पास है.

  • वायु सेना: 5,057
  • सेना: 5,714
  • नौसेना: 2,438 मरीन और अन्य बल: 1,277
  • अमेरिका के पास अत्याधुनिक फाइटर जेट्स (F-22, F-35), बमवर्षक (B-2, B-52) और व्यापक रडार एवं ड्रोन सिस्टम हैं.

रूस किसी से कम नही

रूस के पास 4,211 एयरक्राफ्ट है जो दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी है.

  • वायु सेना: 3,908
  • नौसेना: 303
  • रूस के पास MiG-29, Su-30, Su-35 जैसे शक्तिशाली लड़ाकू विमान हैं.

चीन के पास है तीसरी बड़ी सेना

चीन के पास 3,304 एयरक्राफ्ट है जो तेजी से अपनी हवाई शक्ति बढ़ा रहा है.

  • वायु सेना: 2,010
  • सेना: 859
  • नौसेना: 435
  • J-20 जैसे स्टील्थ फाइटर और सैकड़ों ड्रोन इसके बेड़े को और ताकतवर बना रहे हैं.

भारत बढ़ा रहा है अपनी शक्ति

भारत के पास 2,296 एयरक्राफ्ट है और यह विश्व की चौथी सबसे बड़ी मानी जाती है:

  • वायु सेना: 1,776
  • सेना: 267
  • नौसेना: 253
  • भारत के पास Rafale, Su-30 MKI, Mirage 2000, और तेजस जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान हैं.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version