डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एलान, अब बंद होगा शिक्षा विभाग

Trump Sign Executive Order: डोनाल्ड ट्रंप ने 20 मार्च को एक आदेश जारी किया है, जिसमें अमेरिका के शिक्षा विभाग को बंद करने की बात कही गई है.

By Neha Kumari | March 21, 2025 10:02 AM
an image

Trump Sign Executive Order:अमेरिका के शिक्षा विभाग को समाप्त करने के लिए डोनल्ड ट्रंप ने 20 मार्च को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया. इस आदेश के अनुसार, जल्द ही अमेरिका के शिक्षा विभाग पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.

डोनल्ड ट्रंप लंबे समय से इस विभाग को बंद करना चाहते हैं. लेकिन कानूनी जटिलताओं के कारण यह कार्य पूरा नहीं हो पाया था, जिसे वह अब पूरा करने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने अपने एक बयान में इस विभाग को धोखेबाज विभाग कहा है. उन्होंने राष्ट्रपति के अपने पहले चरण में भी इसे समाप्त करने की कोशिश की थी. लेकिन उस समय उन्हें अमेरिकी संसद कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला था.

शिक्षा विभाग का क्या कार्य है?

अमेरिका के शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों और कॉलेजों को फंड दिया जाता है. विभिन्न तरह की शिक्षा संबंधी नीतियाँ बनाई और लागू की जाती हैं. जानकारी के मुताबिक, इस विभाग में करीब 4,200 से अधिक लोग कार्य करते हैं. इस विभाग को इस वर्ष 251 अरब डॉलर का बजट अमेरिकी सरकार द्वारा दिया गया है.

Ceasefire Between Russia and Ukraine: अमेरिका की मेहनत रंग लाई, पुतिन और जेलेंस्की ने 30 दिनों के युद्धविराम पर लगाई मुहर

शिक्षा विभाग के बंद होने से क्या होगा?

यदि अभी शिक्षा विभाग बंद होता है, तो स्कूल और कॉलेजों को मिलने वाले फंड बुरी तरह प्रभावित होंगे. छात्रों को मिलने वाली वित्तीय सहायता पर भी असर होगा.

क्या शिक्षा विभाग इस बार सच में बंद होगा?

डोनल्ड ट्रंप के आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद भी इसे पूरी तरह से बंद करवाने में कई सारी बाधाएँ हैं. उन्हें इसके लिए अमेरिकी संसद और शिक्षकों के संगठनों से सहमति लेनी होगी. इससे पहले जब ट्रंप ने इस विभाग को बंद करवाने की कोशिश की थी, तब इन दोनों जगहों से उन्हें मंजूरी नहीं दी गई थी, जिससे यह कार्य रुक गया था. इस बार ऐसा न हो, इसलिए ट्रंप सरकार ने इस विभाग को बंद करने की जिम्मेदारी शिक्षा सचिव लिंडा मैकमैहन को दी है. अब देखना यह है कि इस बार क्या ट्रंप सरकार को संसद और शिक्षक संगठनों से इसे बंद करने की अनुमति मिलती है या नहीं?

यह भी पढ़े: Israel and Gaza War: गाजा में इजराइल का कोहराम, 430 से अधिक लोगों की गई जान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version