ट्रंप ने रोकी भारत-पाक जंग, व्हाइट हाउस ने गिनाईं उपलब्धियां
Trump stopped India Pakistan war: ट्रंप ने रोकी भारत-पाक जंग, ईरान के ठिकानों पर किया हमला, रूस-यूक्रेन में शांति की कोशिश, बंधकों की रिहाई भी करवाई, लेकिन क्या वाकई सब कुछ वैसा ही है जैसा व्हाइट हाउस दावा कर रहा है? जानिए पूरी कहानी में.
By Govind Jee | July 22, 2025 5:10 PM
Trump stopped India Pakistan war: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के छह महीने पूरे होने पर व्हाइट हाउस ने उनकी उपलब्धियों का ब्योरा जारी किया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लिविट ने कहा कि ट्रंप ने न सिर्फ अमेरिका में महंगाई को काबू में किया है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी शांति कायम करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है. उनके मुताबिक यह अमेरिका के इतिहास की सबसे पारदर्शी सरकार है. राष्ट्रपति ने जो वादे किए थे उन्हें निभाया है.
Trump stopped India Pakistan war: भारत-पाक तनाव पर ट्रंप की ‘डील डिप्लोमेसी’
व्हाइट हाउस का दावा है कि ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान जैसे परमाणु हथियार संपन्न देशों के बीच संभावित युद्ध को टाल दिया. प्रेस सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति ने ट्रेड डील के जरिए दोनों देशों पर दबाव बनाया और संघर्ष को टाल दिया. ट्रंप ने खुद नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ एक बैठक में कहा था कि अगर हमने हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो एक हफ्ते के भीतर परमाणु युद्ध छिड़ सकता था. ट्रंप ने हाल ही में व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ एक रात्रिभोज के दौरान टिप्पणी की थी कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे, हालांकि उन्होंने यह पुष्टि नहीं की कि किसके विमान मार गिराए गए थे.
ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला (Trump stopped India Pakistan war in Hindi)
ट्रंप सरकार ने दावा किया है कि उन्होंने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों Fordow, Natanz और Isfahan को पूरी तरह तबाह कर दिया. इसे “ऑपरेशन मिडनाइट हैमर” कहा गया. हालांकि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों (DIA) की शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि ठिकानों को गंभीर नुकसान पहुंचा है, लेकिन पूरी तरह नष्ट नहीं हुए. इस पर व्हाइट हाउस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये “fake news” है और असल डेटा को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.
रूस-यूक्रेन और इजराइल-गाजा में शांति प्रयास (White House Listed Achievements)
प्रेस सचिव के मुताबिक ट्रंप रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए भी आक्रामक रणनीति अपना रहे हैं. साथ ही इजराइल और गाजा के बीच संघर्ष खत्म करने की दिशा में बंधकों की रिहाई सुनिश्चित की गई है. उनके अनुसार कई बंधकों की रिहाई ट्रंप की मध्यस्थता से ही संभव हुई. ट्रंप प्रशासन ने दावा किया है कि अमेरिका में महंगाई दर को 2.1% तक ला दिया गया है सरकार ने सीमा और गृह सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है.