Tsunami Warning: हवाई और रूस के लिए सुनामी अलर्ट
इन झटकों के बाद USGS ने रूस और अमेरिका के हवाई द्वीप समूह के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है. हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान या समुद्री लहरों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन ने तटीय इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील की है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समुद्र की सतह पर बड़ा उतार-चढ़ाव होता है तो यह सुनामी में तब्दील हो सकता है.
आफ्टरशॉक्स से लगातार हिल रही जमीन
मुख्य झटकों के तुरंत बाद तीन आफ्टरशॉक्स भी दर्ज किए गए, जिनमें से एक की तीव्रता 6.6 मापी गई. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि टेक्टोनिक प्लेट्स में गहरी हलचल जारी है और क्षेत्र में और भी झटके आ सकते हैं.
जर्मनी के GFZ रिसर्च सेंटर ने पहले 6.7 तीव्रता के भूकंप की जानकारी दी थी, लेकिन बाद में इसे 7.4 में अपग्रेड किया. यह अपडेट बताता है कि भूकंप की ताकत पहले आकलन से कहीं ज्यादा थी और इसका प्रभाव व्यापक हो सकता है.
पढ़ें: जब ओबामा के कहर से कांप उठे थे ये मुस्लिम देश, 1 साल की बमबारी से हो गया था धुआं-धुआं
रिंग ऑफ फायर का असर (Tsunami Warning Russia Earthquake Kamchatka Hawaii Alert)
कामचात्का क्षेत्र Pacific Ring of Fire का हिस्सा है, जहां टेक्टोनिक प्लेट्स की टकराहट के कारण अक्सर शक्तिशाली भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट होते रहते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी कम अवधि में कई बड़े झटकों का आना इस क्षेत्र की भूकंपीय सक्रियता को लेकर गंभीर चेतावनी है.
स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को तटीय इलाकों से दूर रहने, ऊंचे स्थानों की ओर जाने और आधिकारिक अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है. फिलहाल राहत एवं बचाव दलों को अलर्ट पर रखा गया है.