आधा भारत नहीं जानता आसमान का बादशाह कौन?

Tu-160 Russian Bomber: इन दिनों विश्वभर में फाइटर जेट की चर्चा खूब हो रही है. रूस का Tu-160 जिसे 'व्हाइट स्वॉन' के नाम से भी जाना जाता है, एक अत्याधुनिक सुपरसोनिक बमवर्षक है जो अपनी ताकत और तकनीकी विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है. हाल ही में, रूस ने इस विमान को चुकोटका क्षेत्र के अनादिर एयरबेस पर तैनात किया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | June 9, 2025 10:17 AM
an image

Tu-160 Russian Bomber: रूस ने हाल ही में अपने परमाणु बमवर्षक Tu-160 (“व्हाइट स्वॉन”) को चुकोटका क्षेत्र के अनादिर एयरबेस पर तैनात किया है. जो अमेरिकी राज्य अलास्का से लगभग 600 किलोमीटर दूर स्थित है. यह कदम यूक्रेन के ‘स्पाइडरवेब ऑपरेशन’ के जवाब में उठाया गया है, जिसमें रूस के कई रणनीतिक बमवर्षकों को निशाना बनाया गया था.

रूस का सबसे खतरनाक फाइटर जेट है Tu-160

Tu-160 जिसे NATO देशों में ‘ब्लैकजैक’ के नाम से जाना जाता है, दुनिया का सबसे भारी और तेज़ सुपरसोनिक बमवर्षक है. यह विमान Mach 2.2 की अधिकतम गति से उड़ सकता है और बिना रीफ्यूलिंग के 12,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकता है. इसकी लंबाई 54 मीटर और पंखों का फैलाव 56 मीटर है और इसमें चार शक्तिशाली NK-32 इंजन लगे हैं.

हालांकि, अनादिर एयरबेस की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है लेकिन सैटेलाइट तस्वीरों से संकेत मिले हैं कि दो Tu-160 विमान वहां तैनात किए गए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम यूक्रेन के ड्रोन हमलों से अपनी रणनीतिक विमानन को बचाने के लिए उठाया गया है, क्योंकि अनादिर एयरबेस तक सड़क मार्ग से पहुंच संभव नहीं है, जिससे इसे एक सुरक्षित ठिकाना माना जाता है.

रूस की यह रणनीति पश्चिमी देशों के लिए एक चेतावनी के रूप में देखी जा रही है, क्योंकि यह विमान अमेरिकी सीमा के बेहद करीब तैनात किया गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि रूस अपनी परमाणु क्षमता को प्रदर्शित करने और संभावित खतरों का मुकाबला करने के लिए इस विमान का उपयोग कर सकता है.

यह भी पढ़ें.. Raja Raghuwanshi Murder : पत्नी सोनम ने पैसे देकर बुलाए गुंडे, करवा दी पति राजा रघुवंशी की हत्या

यह भी पढ़ें.. Viral Video: एक सेकंड की देर और चली जाती जान! GRP कांस्टेबल ने चलती ट्रेन से बचाई जिंदगी, रौंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version