Dubai Floods: दुबई की सड़कों पर बारिश का पानी भर गया है. सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पानी में डूबी दिख रही हैं. एयरपोर्ट पर भी बारिश का पानी जमा हो गया है. जिससे कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
ALERT🚨
— #RahulAggarwal (@ImRahulAggarwal) April 17, 2024
A Stay-home advisory has been issued due to heavy rain flooding all 7 Emirates including Dubai
The UAE has been experimenting and using cloud seeding!#Dubai #DubaiStorm #DubaiFlooding #DubaiAirport #Dubaifloods pic.twitter.com/basF6ZrwQ1
बारिश और बाढ़ की वजह से कई उड़ानें रद्द
दुबई में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया. एयरपोर्ट में भी पानी घुस गया है. इसके अलावा मेट्रो स्टेशन में भी बारिश का पानी भर गया है. जिससे ट्रेन सेवा को भी रोक दिया गया है.
मंगलवार को दुबई में भारी बारिश
मंगलवार को दुबई में भारी बारिश हुई. बारिश के साथ-साथ गरज और बिजली भी चमकी. सोशल मीडिया में इस समय दुबई बाढ़ से जुड़ी कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं. जिसमें लोगों को भारी बारिश और जलभराव से परेशान देखा जा सकता है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. देश के कई इलाकों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
तंजानिया में बाढ़ के कारण 58 लोगों की मौत
तंजानिया में बाढ़ के कारण पिछले दो सप्ताह में कम से कम 58 लोगों की मौत हो गयी. सरकार ने बताया कि तटीय इलाकों में बारिश से सबसे अधिक कहर ढाया और करीब 126,831 लोग प्रभावित हुये हैं. तंजानिया की योजना भविष्य से बाढ़ से बचने के लिये 14 बांध बनाने की है. पूर्वी अफ्रीका के कुछ हिस्सों में लोगों को भारी बारिश और बाढ़ की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. केन्या में बाढ़ के कारण अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. अवसंरचना को भी गहरा नुकसान हुआ है.
Also Read: ईरान पर नये प्रतिबंध लगाने की तैयारी में अमेरिका, इजराइल ने भी दी चेतावनी
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब