बीते 9 महीने से रूस जैसे शक्तिशाली देश से लोहा ले रहे युक्रेन की मदद दुनिया के कई देश कर रहे हैं. कई देश और हस्तियां यूक्रेन और उसके राष्ट्रपति जेलेंस्की के समर्थन में खुलकर खड़े हैं. इसी कड़ी में हॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सीन पेन ने अपने दो ऑस्कर अवॉर्ड यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को भेंट में दे दी है.
गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था. 9 महीने से दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है. रूस के हमले के बाद से ही एक्टर सीन पेन यूक्रेन के समर्थन में खुलकर खड़े हैं. उन्होंने अपना ऑस्कर जेलेंस्की को भेंट करते हुए कहा कि यह अवार्ड यूक्रेन को और मजबूती से रूस के खिलाफ लड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
तीन बार यूक्रेन की यात्रा कर चुके हैं सीन पेन: बता दें, यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद सीन पेन ने तीन बार यूक्रेन की यात्रा की है. अपनी यात्रा में सीन पेन ने जेलेंस्की को मजबूती और हिम्मत के साथ रूस के खिलाफ खड़े रहने का हौसला दिया है. इस बार भी सीन पेन जेलेंस्की का हौसला अफजाई के लिए यूक्रेन गये थे. उन्होंने अपना ऑस्कर अवार्ड उन्हें भेंट किया.
पुतिन नहीं लेंगे जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा: रूस यूक्रेन युद्ध के बीच इंडोनेशिया में अगले सप्ताह होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हिस्सा नहीं लेंगे. बताया जा रहा है कि यूक्रेन में युद्ध पर अमेरिका और उसके सहयोगियों के साथ संभावित टकराव से बचने के लिए पुतिन जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे. जी-20 सम्मेलनों के चीफ ऑफ सपोर्ट प्रमुख लुहुत बिनसर पंडजैतन ने कहा कि पुतिन का सम्मेलन में शामिल नहीं होने का निर्णय हम सभी के लिए सबसे अच्छा है.
भाषा इनपुट के साथ