लेकिन इसी बीच दुनिया के दो ऐसे खतरनाक हथियारों पर भी चर्चा शुरू हो गई है, जिनकी ताकत सिर्फ सीमित युद्ध तक नहीं बल्कि समुद्री तबाही यानी सुनामी लाने तक बताई जा रही है. ये हथियार किसी मिसाइल या जेट से भी अधिक खतरनाक हैं क्योंकि ये अंडरवॉटर न्यूक्लियर ड्रोन हैं और इनके पास समुद्र में ही तबाही मचाने की क्षमता है.
रूस का ‘Poseidon’ समुद्र में सुनामी लाने वाला ड्रोन
रूस के पास एक ऐसा अनमैन्ड अंडरवॉटर व्हीकल है, जिसे ‘Poseidon’ कहा जाता है. यह एक न्यूक्लियर पॉवर्ड अंडरवॉटर ड्रोन है जो पारंपरिक और परमाणु हथियारों को समुद्र के अंदर ले जाने और लंबी दूरी तक हमला करने की क्षमता रखता है.
यह ड्रोन पूरी तरह स्वचालित है और बिना किसी मानव नियंत्रण के काम कर सकता है. दावा किया जाता है कि अगर यह न्यूक्लियर वारहेड के साथ लक्ष्य पर हमला करे, तो वह इतना शक्तिशाली विस्फोट कर सकता है कि समुद्र में विशाल सुनामी उत्पन्न हो जाए. इसकी वजह से अमेरिका जैसे देशों में भी सतर्कता और चिंता देखी गई है.
उत्तर कोरिया का ‘Haeil-5-23’ – समुद्र में तबाही का दूसरा नाम
रूस के बाद उत्तर कोरिया ने भी 2024 में एक पानी के अंदर चलने वाला परमाणु ड्रोन विकसित करने का दावा किया. इसका नाम है – ‘Haeil-5-23’, जिसमें “Haeil” का मतलब ही होता है सुनामी. उत्तर कोरिया का कहना है कि यह ड्रोन भी न्यूक्लियर हथियार ले जाने और समुद्र में ही लॉन्च करने में सक्षम है. इसे अमेरिका और दक्षिण कोरिया से खतरे को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.