47 मंजिल बिल्डिंग में भीषण आग, हर फ्लोर जल रहा था, देखिए खौफनाक मंजर का वीडियो

Fire in Sharjah Building: संयुक्त अरब अमीरात(UAE) के शारजाह में मंगलवार रात एक रिहायशी इमारत ऐब्को टावर में भीषण आग लग गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, सभी लोगों को इमारत से निकाल लिया गया था. आग का खौफनाक मंजर देख लोग कांप गए. आग की लपटें काफी दूर तक देखी गईं.

By Utpal Kant | May 6, 2020 8:36 AM
feature

Fire in Sharjah Building: संयुक्त अरब अमीरात(UAE) के शारजाह में मंगलवार रात एक रिहायशी इमारत ऐब्को टावर में भीषण आग लग गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, सभी लोगों को इमारत से निकाल लिया गया था. आग का खौफनाक मंजर देख लोग कांप गए. आग की लपटें काफी दूर तक देखी गईं.

Also Read: Petrol/Diesel price today: पेट्रोल पर 10 रु., डीजल पर 13 रु. प्रति लीटर उत्पाद शुल्क बढ़ा, जानें- आप पर क्या पड़ेगा असर

खलीज टाइम्स के मुताबिक, शारजाह की सिविल डिफेंस टीम ने एक बड़ा हादसा टाल दिया. रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों ने इमारत के निवासियों और इसके आस पास इलाके को खाली करा दिया था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ये हादसा अल नहदा इलाके में हुआ है. ताजा जानकारी के मुताबिक शारजाह सिविल डिफेंस की टीम आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पा लिया है. अल नहदा इलाके की ऐब्को टावर इमारत में में यह हादसा हुआ. इसमें पार्किंग के अलावा 47 फ्लोर हैं.

अग्निशमन गाड़ियों ने फौरन मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया. चश्मदीदों के हवाले से खलीज टाइम्स ने बताया कि ताज बैंगलोर रेस्तरां के बगल में स्थित इमारत में आग लग गई. बताया गया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और सात लोगों को हल्की चोट आई है जिनका पास के ही एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बता दें इस शहर में बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय भी रहते हैं.शारजाह सिविल डिफेंस के महानिदेशक कर्नल सामी अल नकबी ने कहा कि उन्हें आग लगने की सूचना दी गई थी, जिसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. 9:04 (रात में स्थानीय समयानुसार) बजे एबको टॉवर की 10 वीं मंजिल पर आग लगी. बताया कि रात 12 बजे के करीब आग पर नियंत्रण पा लिया गया.यह अभी साफ नहीं हुआ है कि इस इमारत में कितने भारतीय रहते थे.

Also Read: Breaking news Live: कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, मुठभेड़ जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version