US Attack Iran : क्या अमेरिका पर हमला करेगा ईरान? हवाई हमले के बाद फूटा गुस्सा

US Attack Iran : अमेरिकी हवाई हमलों के बाद ईरान का सरकारी मीडिया आक्रामक हो गया है. उसने चेतावनी दी है कि अब अमेरिकी नागरिक या सैनिक ईरान के निशाने पर होंगे. अमेरिका ने विमानों से ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी की. इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान की प्रमुख न्यूक्लियर इनरिचमेंट सुविधाएं पूरी तरह से नष्ट कर दी गई हैं.

By Amitabh Kumar | June 22, 2025 8:22 AM
an image

US Attack Iran : अमेरिका ने बी-2 बमवर्षक विमानों से ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी की. इससे ईरान बौखला गया है. ईरान ने हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि इस्फाहान और नतांज परमाणु ठिकानों के पास विस्फोट और हमले देखे गए हैं. इसका जवाब दिया जाएगा. तस्नीम समाचार एजेंसी के अनुसार, एक ईरानी अधिकारी ने पुष्टि की है कि फोर्दो परमाणु स्थल के एक हिस्से पर दुश्मन के हवाई हमले हुए.

अमेरिकी हमले के बाद ईरान का सरकारी मीडिया भी आक्रामक हो गया है. मीडिया ने चेतावनी दी है कि अब अमेरिकी नागरिक या सैनिक ईरान के निशाने पर होंगे. हमले के बाद ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन ने रविवार को कहा कि वह अपने राष्ट्रीय विकास को नहीं रोकेगा, जो उसके परमाणु कार्यक्रम का संकेत है. संगठन ने यह भी कहा कि अमेरिका द्वारा परमाणु ठिकानों पर किया गया हमला अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है.

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दी कड़ी चेतावनी

हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर ईरान ने दोबारा हमला किया, तो अगला जवाब और भी ज्यादा घातक होने वाला है. ट्रंप ने कहा कि ईरान यह न सोचे कि अमेरिका कमजोर है. आगे के ठिकानों पर हमला करना हमारे लिए और भी आसान होगा, ईरान को इसकी गंभीरता समझने की जरूरत है.

अमेरिका और ट्रंप ने पूरी ताकत के साथ कार्रवाई की : बेंजामिन नेतन्याहू

अमेरिका के हमलों के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू  की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के ट्रंप के फैसले को ‘इतिहास बदल देने वाला साहसिक कदम’ बताया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और मैं अक्सर कहते हैं कि शक्ति से ही शांति आती है. पहले ताकत दिखाई जाती है, उसके बाद शांति स्थापित होती है. नेतन्याहू ने कहा कि आज रात अमेरिका और ट्रंप ने पूरी ताकत के साथ कार्रवाई की है.

इजराइल के समर्थन में अमेरिका

ईरान और इजराइल के बीच जारी जंग में अब अमेरिका भी खुलकर शामिल हो गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की है कि अमेरिका ने ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइट्स पर सफलतापूर्वक हवाई हमले किए हैं. ये साइट्स हैं– फोर्डो, नतांज और इस्फहान.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version