US Military: अमेरिका ने बॉर्डर को बनाया ‘युद्ध क्षेत्र’, सेना को मिली घुसपैठियों को पकड़ने की खुली छूट!
US Military: अमेरिका ने टेक्सास सीमा पर 400 किमी का नया सैन्य क्षेत्र बनाया है, जहां अवैध घुसपैठियों को हिरासत में लेने और सुरक्षा बढ़ाने की जिम्मेदारी सेना को दी गई है.
By Aman Kumar Pandey | June 27, 2025 11:08 AM
US Military: अमेरिका के रक्षा विभाग ने टेक्सास की दक्षिणी सीमा पर सैन्य उपस्थिति को मजबूत करने का फैसला किया है. वायुसेना ने सोमवार को एलान किया कि वह मैक्सिको से सटी टेक्सास की सीमा पर करीब 400 किलोमीटर के क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले रही है. इस कदम का मकसद सीमा पर अवैध प्रवेश को रोकना और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना है.
यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किए जाने के बाद सैन्य तैनाती बढ़ाई जा रही है. अब वायुसेना और नौसेना को सीमा पर नए “नेशनल डिफेंस एरिया” (राष्ट्रीय रक्षा क्षेत्र) स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि नौसेना की भूमिका को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
वायुसेना के अनुसार, इस विस्तार का उद्देश्य निगरानी और पहचान की प्रक्रिया को बेहतर बनाना है. साथ ही, यदि कोई व्यक्ति इस क्षेत्र में अवैध रूप से घुसपैठ करता है, तो सेना उसे अस्थायी तौर पर हिरासत में लेकर बाद में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के हवाले कर सकेगी. यह कदम सुरक्षा और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम की दिशा में उठाया गया है.