अमेरिका को मिलेगा भारतीय मूल का पहला राष्ट्रपति? निक्की हेली ने किया 2024 में चुनाव लड़ने का एलान

US Presidential Election 2024: अमेरिका में 2024 में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतीय मूल की रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है.

By Samir Kumar | February 15, 2023 1:24 PM
feature

US Presidential Election 2024: संयुक्त राज्य अमेरिका में 2024 में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतीय मूल की रिपब्लिकन नेता निक्की हेली (Nikki Haley) ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. निक्की हेली ने मंगलवार को चुनाव लड़ने का एलान किया है.

डोनल्ड ट्रंप के लिए बड़ी चुनौती?

प्रमुख भारतीय-अमेरिकी राजनीतिज्ञ निक्की हेली दो बार दक्षिण कैरोलीना की गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत रह चुकी हैं. 2024 राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का एलान करने के बाद वो रिपब्लिकन नामांकन के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के लिए पहली बड़ी चुनौती बन गई हैं. उन्होंने 2 साल पहले कहा था कि वह 2024 में व्हाइट हाउस के लिए अपने पूर्व बास यानी ट्रंप को चुनौती नहीं देंगी.

निक्की हेली ने कही यह बात

निक्की हेली ने एक वीडियो के जरिए राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपनी दावेदारी पेश की. उन्होंने अपने अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि देश को आर्थिक तौर पर और मजबूत करने, हमारी सीमाओं की सुरक्षा करने, देश को सशक्त करना हमारा गर्व और उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि यह नई पीढ़ी के नेतृत्व का समय है. निक्की हेली ने कहा कि चीन और रूस आगे बढ़ रहे हैं. उन्हें लगता है कि हमें धमकाया जा सकता है. 76 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल व्हाइट हाउस के लिये अपनी दावेदारी पेश की थी. यह चुनाव 5 नवंबर 2024 को होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version