ट्रंप और हैरिस ने कई राज्यों में जीत हासिल की, अहम राज्यों के चुनावी नतीजों का इंतजार

US Presidential Election Results Updates: डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस ने कई राज्यों में जीत हासिल की हैं. आइए जानते हैं वो राज्य कौन से है?

By Aman Kumar Pandey | November 6, 2024 9:16 AM
an image

US Presidential Election Results Updates: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने, रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ वाले राज्यों में शुरुआती जीत हासिल कर ली है. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था.

ट्रंप ने मिसौरी, उटाह, मोंटाना, फ्लोरिडा में डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को शिकस्त दी है. वहीं कमला हैरिस ने कोलोराडो ,न्यूयॉर्क, मैसाचुसेट्स और इलिनोइस जैसे डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ माने जाने वाले राज्यों पर कब्जा कर लिया है.

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने शुरू, ट्रंप आगे 

डेमोक्रेटिक पार्टी के राजा कृष्णमूर्ति इलिनोइस के 8वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से अमेरिकी प्रतिनिधिसभा के लिए फिर चुनाव जीत गए.इसबीच पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, मिशिगन, एरिजोना, विस्कॉन्सिन और उत्तरी कैरोलाइना में मतदान समाप्त हो गया है. इन सात राज्यों में से छह पर कांटे की टक्कर है लेकिन वहां अभी चुनाव परिणाम घोषित नहीं हुए हैं.वहीं नेवादा और देश के पश्चिमी हिस्सों में मतदान जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version