ईरान में कोहराम, ट्रंप का दावा सच या झूठ? सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ बड़ा खुलासा

US Strike: अमेरिका ने 22 जून को ईरान पर हमला किया. जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमले में भारी क्षति पहुंची है. ट्रंप ने सेटेलाइट तस्वीरों का हवाला देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा कि ईरान में भारी क्षति हुई है.

By Neha Kumari | June 23, 2025 1:39 PM
an image

US Strike: अमेरिका द्वारा रविवार को ऑपरेशन मिडनाइट हैमर चलाया गया. इसके तहत ईरान के 3 परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया. जिसके बाद ट्रंप दावा कर रहे हैं कि ईरान के परमाणु केंद्रों को “भारी क्षति” पहुंची है, जिसका आकलन अभी किया जा रहा है.

ट्रंप का पोस्ट

राष्ट्रपति ट्रंप ने ऑपरेशन के बारे में बात करते हुए सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘ईरान के परमाणु ठिकानों को बहुत नुकसान पहुंचा है.’ ट्रंप ने पोस्ट में लिखा कि सेटेलाइट तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ईरान के परमाणु ठिकानों को बहुत ही क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि इस हमले के लिए विनाशक एक सही शब्द है.

जमीन के नीचे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है

ट्रंप ने आगे लिखा कि तस्वीर में दिखा जा सकता है कि सफेद स्ट्रक्चर चट्टान जमीन के अंदर धंस गई है. यहां तक कि परमाणु संयंत्रों की छत भी जमीन के नीचे काफी अंदर धंसी हुई नजर आ रही है, जिसे देखकर लगता है कि वह आग से बच गई है. उन्होंने कहा कि जमीन के नीचे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

परमाणु स्थलों के 3 सुरंगो को भारी नुकसान

अमेरिका स्थित ‘इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी’ ने ‘एयरबस’ द्वारा ली गई सेटेलाइट तस्वीरों को प्रकाशित किया है. इसमें परमाणु केंद्रों के सुरंगों में ट्रकों से मिट्टी भरते देखा जा सकता है. संगठन ने कहा कि अमेरिकी हमले ने सुरंग के प्रवेश द्वारों को नष्ट कर दिया है. इंस्टीट्यूट का कहना है कि चार सुरंगों में से कम से कम तीन के प्रवेश द्वार ढह गए हैं.

ईरान का दावा- सुंरगों को हमले से पहले ही भर दिया गया था

हालांकि दावा किया जा रहा है कि ईरान ने अमेरिकी हमले से पहले अपने भूमिगत सुरंगों को भर दिया था, ऐसा हमलों से केंद्र को बचाने के लिए किया गया था. बता दें कि अमेरिका ने ईरान पर रविवार को हमला किया था, जिसमें ईरान के तीन परमाणु स्थलों को निशाना बनाया गया था. ट्रंप ने दावा किया था कि हमले में परमाणु स्थल पूरी तरह नष्ट हो गए हैं और इसे एक बड़ी सफलता बताया था. हालांकि, ईरान ने अभी तक हमले में हुए नुकसान को लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

यह भी पढ़े: Assembly by Election Result 2025: पांच राज्यों के उपचुनाव का रिजल्ट आज, कई चेहरों के किस्मत दांव पर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version