US Strikes Iran: अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने रविवार को कहा कि ईरान-इजराइल युद्ध में अमेरिकी हस्तक्षेप सीमित है. अमेरिका के रक्षा प्रमुख ने दोहराया कि ईरान में अमेरिका द्वारा दीर्घकालिक युद्ध छेड़ने की मंशा नहीं है. उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात किये हमलों को इरादतन सीमित रखा गया था. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर जरूरत हुआ तो और भी कड़े कदम उठाए जाएंगे. हेगसेथ ने कहा, ‘‘दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना अपने लोगों की रक्षा के लिए तैयार है.’’
अमेरिका ने ईरान के इन परमाणु ठिकानों को बनाया निशाना
अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा, “पिछली रात, राष्ट्रपति ट्रम्प के आदेश पर, अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने ईरान के तीन परमाणु प्रतिष्ठानों, फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर मध्य रात्रि में सटीक हमला किया, ताकि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट या गंभीर रूप से कम किया जा सके. यह एक अविश्वसनीय और जबरदस्त सफलता थी. हमारे कमांडर इन चीफ से हमें जो आदेश मिला वह केंद्रित था, यह शक्तिशाली था, और यह स्पष्ट था कि हमने ईरानी परमाणु कार्यक्रम को तबाह कर दिया. यह ध्यान देने योग्य है कि ऑपरेशन ने ईरानी सैनिकों या ईरानी लोगों को निशाना नहीं बनाया.”
पेंटागन ने हमले को लेकर जारी किया मैप
पेंटागन ने मानचित्र जारी कर मिशन की जानकारी दी. अमेरिका ने दावा किया कि उसकी कार्रवाई में ईरान के तीन परमाणु प्रतिष्ठानों को ‘अत्यंत गंभीर नुकसान पहुंचा’’ है.
अमेरिका ने ईरान में गिराए 14 बंकर-बस्टर बम
पेंटागन ने कहा कि अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने ईरान में 14 बंकर-बस्टर बम गिराए. संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन ने बताया, “पिछली रात, राष्ट्रपति के आदेश पर, जनरल एरिक कुरिल्ला की कमान में अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने ऑपरेशन मिडनाइट हैमर को अंजाम दिया, जो ईरान की तीन परमाणु सुविधाओं पर एक जानबूझकर और सटीक हमला था. इस ऑपरेशन को ईरान के परमाणु हथियारों के बुनियादी ढांचे को बुरी तरह से नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया था. यह एक अत्यधिक गोपनीय मिशन था और वाशिंगटन में बहुत कम लोगों को इस योजना के समय या प्रकृति के बारे में पता था.”
ईरान की सुरक्षा प्रणाली को चकमा देकर अमेरिका ने किया हमला
हेगसेथ ने बताया, ईरान की सुरक्षा प्रणाली को चकमा देने के लिए छद्म रणनीति का इस्तेमाल किया गया जिससे उसकी हवाई मिसाइल प्रणालियों की नजर में आए बिना कार्रवाई करने में मदद मिली.