बारिश में भीगता रेड कार्पेट और घुटनों पर प्रधानमंत्री, मेलोनी के स्वागत में किस पीएम ने कर दिया ये काम
Watch video: अल्बानिया में हाल ही में EPC शिखर सम्मेलन हुआ था. इसमें शामिल होने के लिए यूरोप के कई बड़े नेता यहां पहुंचे, जिनका स्वागत खुद अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने बारिश में खड़े होकर किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें प्रधानमंत्री रामा को इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी का स्वागत घुटनों पर बैठकर करते देखा जा सकता है.
By Neha Kumari | May 17, 2025 1:42 PM
Watch video: अल्बानिया के प्रधानमंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें बारिश के बीच इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत करते देखा जा सकता है. यह पहली बार नहीं था, इससे पहले भी प्रधानमंत्री रामा कई बार अपनी इटालियन बहन के लिए ऐसा करते आए हैं.
शुक्रवार को अल्बानिया के तिराना में यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी समिट (EPC) शिखर सम्मेलन हुआ था, जिसमें शामिल होने के लिए 47 यूरोपीय देशों के नेता अल्बानिया पहुंचे. प्रधानमंत्री रामा खुद सभी के स्वागत के लिए बारिश में छाता लेकर खड़े दिखे. उन्होंने सभी का खास अंदाज से पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया, जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर हो रही है. जानकारी के मुताबिक, अल्बानिया में घुटनों पर बैठकर स्वागत करना यहां की सांस्कृतिक आतिथ्य और सम्मान का प्रतीक है.
इटली की पीएम मेलोनी के स्वागत में अल्बानिया के पीएम घुटनों पर बैठ गए। विजुअल तिराना में यूरोपियन पॉलिटिकल कम्युनिटी समिट के दौरान का है।#viralvideopic.twitter.com/uinO50iouk
— Madhurendra kumar मधुरेन्द्र कुमार (@Madhurendra13) May 16, 2025