Video : ईरान और इजराइल ने शुक्रवार को हवाई हमले और तेज कर दिए. सेना ने कहा कि इजराइली लड़ाकू विमानों ने पश्चिमी ईरान में मिसाइल बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया, जबकि तेहरान ने हाइफा और बीरशेबा में मिसाइलों के गोले दागे. ईरान के हमलों में कम से कम 19 इजराइली घायल बताए गए, जबकि ईरान की मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी ने संघर्ष शुरू होने के बाद से ईरान में 657 लोगों की मौत और 2,000 से अधिक लोगों के घायल होने का अनुमान लगाया. इस बीच जंग का एक वीडियो इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया–यह उस समय का फुटेज है जब ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल ने दक्षिणी इजराइल में बच्चों के सेंटर पर हमला किया था. जब दुनिया पूछती है कि हम ईरान से क्यों लड़ रहे हैं, तो आपका जवाब यह है. देखें वीडियो.
संबंधित खबर
और खबरें