Violence in Gopalganj of Bangladesh: बांग्लादेश के गोपालगंज में नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) की रैली के दौरान बुधवार को बड़ा बवाल हो गया. इस दौरान एनसीपी समर्थकों और सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त झड़प हो गई. स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और साउंड ग्रेनेड का इस्तेमाल किया. इस हिंसा में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
मृतकों की पहचान हुई, तीन की हालत गंभीर
गोपालगंज जनरल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. जीवितेश बिस्वास ने बताया कि अस्पताल में 4 शव लाए गए हैं और घायलों का इलाज चल रहा है. इनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. मरने वालों में दिप्तो साहा (25) –उदयन रोड, गोपालगंज, रमजान काजी (18) – हरिनहाट गांव, कोटालिपारा, सोहेल राणा (30) – मियापारा, गोपालगंज, इमोन (24) – भेरारहाट बाजार, गोपालगंज सदर.
पढ़ें: Buddhist Monk: देह व्यापार का भंडाफोड़, बौद्ध साधु के साथ घिनौना खेल, लूट लिया करोड़ों का माल
हमले के पीछे की पूरी घटना
रॉयटर्स के अनुसार एनसीपी का काफिला बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे रैली के बाद लौट रहा था, तभी गोपालगंज सरकारी कॉलेज के पास उस पर हमला हुआ. इससे पहले, दोपहर 1:30 बजे ही नगरपालिका पार्क इलाके में रैली के मंच पर भी तनाव फैल गया था. यह पूरा घटनाक्रम उस समय हुआ जब एनसीपी कार्यकर्ता रैली कर लौट रहे थे. गोपालगंज बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का यह गृह जिला है.
पढ़ें: किस देश की जेलों में हैं सबसे ज्यादा भारतीय कैदी? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!
जिला प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू
हालात बिगड़ते देख जिलाधिकारी मो. कमरुज्जमां ने पूरे गोपालगंज जिले में धारा 144 लागू कर दी. यह पाबंदी बुधवार रात 8:00 बजे से गुरुवार शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगी. इसके तहत किसी भी प्रकार की सभा, रैली या भीड़ पर रोक लगा दी गई है. हिंसक माहौल को देखते हुए प्रशासन ने एचएससी, अलीम और एचएससी (वोकेशनल) परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. यह घोषणा बुधवार रात 10:30 बजे की गई. छात्रों और अभिभावकों में इसको लेकर काफी चिंता देखी जा रही है.
पढ़ें: मांसाहारी दूध क्या होता है? जिसे भारत में बेचना चाहता है अमेरिका
एनसीपी संयोजक ने कहा – जानलेवा हमला था
एनसीपी के संयोजक नाहिद इस्लाम ने कुलना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हमले को जानलेवा हमला बताया. उन्होंने कहा, “जब हम गोपालगंज से मदारीपुर की ओर जा रहे थे, तभी अवामी लीग के हथियारबंद लोगों ने हमारे काफिले पर हमला किया.” उन्होंने इस हमले के पीछे साजिश की आशंका जताते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. गोपालगंज के अलावा एनसीपी ने चटगांव और नोआखाली में भी हमले के खिलाफ विरोध रैली की. नाहिद इस्लाम ने जानकारी दी कि आज (गुरुवार) फरीदपुर में एनसीपी की अगली रैली होगी, जो पार्टी के एक माह के आंदोलन कार्यक्रम का हिस्सा है.
Violence in Gopalganj of Bangladesh: सरकार और विपक्ष ने की हमले की निंदा
बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रमुख सलाहकार मुहम्मद यूनुस की प्रेस इकाई ने इस हमले को “अक्षम्य और निंदनीय” करार दिया और कहा कि हमलावरों को सजा दी जाएगी. इसके साथ ही बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी जैसे विपक्षी दलों ने भी हमले की कड़ी आलोचना की है.
अमेरिका में फिर दर्दनाक हादसा, एरिजोना में मेडिकल विमान क्रैश, 4 की मौत
अमेरिका की पुरानी सेटिंग भी नहीं रोक पाई भारत का राफेल वार, ऑपरेशन सिंदूर से उठा पर्दा
“मैंने कोई प्रतिशत जिक्र नहीं किया,” रूसी ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाने को लेकर ट्रंप का जवाब
ट्रंप के टैरिफ के बीच भारत की दहाड़, अजीत डोभाल रूस पहुंचकर अमेरिका को दिया कड़ा जवाब