Viral Video: ऊंट को खिला दिया खट्टा नींबू, फिर जो हुआ… रिएक्शन देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक ऊंट नींबू खाने के बाद कैसा रिएक्शन दे रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब पसंद किया है.
By Pritish Sahay | May 13, 2025 6:25 PM
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो ऐसे बन जाते हैं जिसे यूजर्स काफी पसंद करते हैं. इसी तरह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ऊंट को खट्टा नींबू खिला दिया गया है. इसके बाद ऊंट का रिएक्शन देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स हाथ में बड़ा सा नींबू लेकर ऊंट को दिखा रहा है. ऊंट शायद उसे कोई और फल समझ लेता है, और खाने के लिए लपकता है.
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में दिख रहा है कि ऊंट नींबू को मुंह में रखकर जल्दी-जल्दी खाने लगता है. इसके बाद उसके मुंह में नींबू का खट्टापन आता है तो तुरंत नींबू मुंह से निकाल कर बाहर फेंक देता है. इसके बाद ऊंट के रिएक्शन को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ है. इसे अब तक 6.7 मिलियन लोगों ने देख लिया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ऊंट कैक्टस खा सकता है लेकिन नींबू नहीं. कई यूजर्स ने इसपर कमेंट भी किया है.
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) May 10, 2025
कई यूजर्स ने किया कमेंट
वीडियो को महज तीन से चार दिन में 60 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो को देखकर इस कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘भाई क्या तुम नींबू खाओगे?’. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘ऊंट की प्रतिक्रिया बहुत ही हास्यास्पद थी’. हजारों यूजर्स ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है. कई यूजर्स ने इमोजी बनाकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.