Viral Video : हाथी और शेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देखकर लग रहा है कि शेर भूखा है और वि शिकार की तलाश में है. शिकार तो उसे मिल जाता है लेकिन वह एक विशाल हाथी होता है. 52 सेकंड के इस वीडियो की शुरूआत में नजर आ रहा है कि हाथी और शेर एक दूसरे के आमने–सामने हैं. कुछ देर दोनों शांति से खड़े रहते हैं. करीब 12 सेकंड के बाद हाथी चिंघाड़ता है. इससे शेर असहज हो जाता है. इसके बाद हाथी शेर की ओर दौड़ता है. इसके बाद भी जंगल का राजा नहीं हिलता. फिर क्या था अपने दोस्त की सहायता के लिए दूसरा हाथी सामने आता है. वह शेर को दौड़ाने लगता है. इससे शेर डर जाता है और दुम दबाकर भाग जाता है. आप भी देखें यह वायरल वीडियो.
संबंधित खबर
और खबरें