Viral Video : ISKCON रेस्टोरेंट में शख्स खाने लगा चिकन, भड़का लोगों का गुस्सा

Viral Video : लंदन स्थित ISKCON के गोविंदा रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति द्वारा फ्राइड चिकन खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसके बाद ISKCON अनुयायियों के बीच गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोग इसे जानबूझकर किया गया उकसावे वाला काम बता रहे हैं. देखें वायरल वीडियो.

By Amitabh Kumar | July 21, 2025 7:20 AM
an image

Viral Video :  लंदन स्थित इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) की गोविंदा रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति के फ्राइड चिकन खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद से लोग गुस्से में हैं और मामले पर रिएक्शन दे रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति नजर आ रहा है. वह संभवतः अफ्रीकी-ब्रिटिश मूल का प्रतीत हो रहा है. वह गोविंदा रेस्टोरेंट के अंदर प्रवेश करता हुआ दिख रहा है. यह रेस्टोरेंट ISKCON का एक प्रसिद्ध शुद्ध शाकाहारी भोजनालय है. वीडियो में वह व्यक्ति पूछता है कि क्या यहां मांस मिलता है, और इसके बाद वह फ्राइड चिकन खाते हुए दिखता है. देखें वीडियो.

ISKCON अनुयायियों के बीच गुस्सा

यह घटना न केवल धार्मिक आस्था का अपमान मानी जा रही है, बल्कि कई लोगों ने इसे जानबूझकर किया गया उकसावे वाला काम बता रहे हैं. ISKCON अनुयायियों और धार्मिक संगठनों ने इस हरकत की निंदा करते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जब रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उसे बताया कि यहां मांस, प्याज या लहसुन नहीं परोसा जाता, तो उसने एक KFC की चिकन बकेट निकाली और रेस्टोरेंट के अंदर ही बैठकर उसे खाने लगा.

यह भी पढ़ें : Viral Video: कुत्ता निकला म्यूजिशियन, पियानो बजाकर लोगों को झुमाया, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में

वीडियो क्लिप में व्यक्ति पूछता है, “हाय, क्या यह एक वेगन रेस्टोरेंट है?” इस पर एक स्टाफ सदस्य जवाब देती है, “हां.” वह फिर पूछता है, “तो यहां मांस कुछ भी नहीं मिलता?” जिस पर वह पुष्टि करती है, “न मांस, न प्याज, न लहसुन.” कुछ ही क्षण बाद वह व्यक्ति KFC का चिकन बॉक्स खोलता है और रेस्टोरेंट के अंदर ही चिकन खाने लगता है. इतना ही नहीं, वह वहां मौजूद स्टाफ और अन्य ग्राहकों को भी चिकन ऑफर करता है.

यह मुंह पर चप्पलों का भूखा था : बादशाह

वायरल वीडियो पर अब मशहूर रैपर और गायक बादशाह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, “शायद चिकन भी इस घटना पर शर्मिंदा हुआ होगा. यह भाई चिकन का नहीं, मुंह पर कुछ चप्पलें खाने का भूखा था.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version