Viral Video: बाज ने हवा में ही लपक लिया कैट फिश, फुर्ती देख फटी रह जाएगी आंखें

Viral Video: वीडियो में दिख रहा है कि बड़ा से तालाब में कुछ शख्स नाव पर सवार है. उनमें से एक शख्स के हाथ में कैट फिश है. देखते ही देखते उस शख्स ने कैट फिश को हवा में उछाल दिया. इसी समय एक बाज आकर उस मछली को लपक लिया.

By Pritish Sahay | June 30, 2025 5:22 PM
an image

Viral Video: पक्षियों का राजा बाज अपनी बेमिसाल ताकत और फुर्ती के लिए जाना जाता है. तीखी चोंच, गजब की फुर्ती और शिकार पकड़ने का हुनर उसे एक घातक शिकारी बनाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स मछली को ऊपर की तरफ उछालता है, इसी समय एक बाज तेजी से आकर उसे हवा में ही लपक लेता है.

वीडियो में क्या दिख रहा है?

वीडियो में दिख रहा है कि बड़ा से तालाब में कुछ शख्स नाव पर सवार है. उनमें से एक शख्स के हाथ में कैट फिश है. देखते ही देखते उस शख्स ने कैट फिश को हवा में उछाल दिया. इसी समय एक बाज आकर उस मछली को लपक लिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.

वायरल हो रहा वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया है. अब तक वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक और शेयर भी किया है.

यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया

वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा ‘क्या शानदार जानवर है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ‘यह अब तक का सबसे अच्छा कैच है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘मछली पकड़ता यह बाज प्रभावशाली है.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version