नन्हे हाथी की शरारत देख खिल जाएगा दिल, कभी पानी तो मिट्टी में कर रहा मस्ती, वायरल वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हाथी के बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक नन्हा हाथी जमकर मस्ती कर रहा है. सोशल मीडिया पर इसे लोगों ने खूब पसंद किया है.
By Pritish Sahay | June 11, 2025 8:11 PM
Viral Video: सोशल मीडिया हाथी के एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छोटा हाथी जमकर मस्ती कर रहा है. कभी वो फुटबॉल के साथ खेलता नजर आ रहा है तो कभी बाथ टब में मस्ती करता दिख रहा है. इन सब से समय मिलने के बाद वो मिट्टी में शरारत करने लगता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है.
वीडियो में दिख रहा हाथी के बच्चे की मस्ती
वीडियो में दिख रहा है कि हाथी का बच्चा पूरे मस्ती के मूड में है. पहले वो बाथटब में रखे खिलौने से खेलता दिखा. इसके बाद वो अपनी मां के साथ पानी में नजर आ रहा है. कभी वो पाइप नहाने लगता है तो कभी एक टायर के अंदर से निकलने की जद्दोजहद करता दिख रहा है. खुले मैदान में पक्षियों के पीछे भागने लग रहा है और कभी फुटबॉल को किक करता दिख रहा है. 33 सेकंड के वीडियो में हाथी का यह बच्चा शरारत कर रहा है. इसकी शरारत भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) June 9, 2025
लाखों लोगों ने किया कमेंट
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE की ओर से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 12 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर ने इसपर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘पानी के साथ नन्हे हाथी की मस्ती गजब की है.’ एक ने लिखा OMG यह बहुत प्यारा है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘कितना क्यूट है यह’.