डूबकर मरने वाली थी गिलहरी, अचानक शख्स की पड़ गई नजर और… वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पानी के अंदर एक गिलहरी गिर गई थी, उसकी जान जाने वाली थी. इसी दौरान एक शख्स की नजर उसपर पड़ गई.
By Pritish Sahay | June 8, 2025 3:24 PM
Viral Video: एक नन्ही गिलहरी पानी से भरे पुल में गिर गई. घंटों मशक्कत करने के बाद भी वो पुल से नहीं निकल पा रही थी. काफी देर पानी में निकलने की कोशिश करते-करते वो काफी थक भी गई थी. लगातार पानी में रहने के कारण उसका शरीर काफी सूज गया था. उसे अपनी मौत साफ नजर आने लगी थी. हर बीतते समय के साथ वो मरने का इंतजार कर रही थी. लेकिन, कहते है न जाको राखे साइयां मार सके न कोई… एक शख्स ने उस नन्ही गिलहरी की जान बचाई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) June 8, 2025
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वीडियो में दिख रहा है कि प्लास्टिक से बने एक पुल में गिलहरी लगातार तैरने की कोशिश कर रही है. वो किसी तरह पुल में गिर गई थी, और लगातार निकलने की असफल कोशिश कर रही थी. इसी बीच एक शख्स बड़ी सी लकड़ी लेकर गिलहरी के पास आता है. वो शख्स उसे पानी से निकालने की कोशिश करने लगता है, पहले तो गिलहरी थोड़ा घबराई, लेकिन बाद में उस डंडे के सहारे वो पानी से निकल जाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. गिलहरी का शरीर बहुत सूजा हुआ लग रहा है, इसका मतलब है वो काफी देर से पानी में गिरी हुई होगी.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर गिलहरी को बचाने वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो पर कोई यूजर्स ने कमेंट किया है. कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर भी किया है. लोगों को नन्ही गिलहरी को पानी से निकालने का वीडियो खूब पसंद आया है.