Viral Video of Eating Live Fish: सोशल मीडिया पर जापान की परंपरागत डिश “शिरौओ नो ओडोरिगुई” का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग जीवित सफेद मछलियां खाते नजर आ रहे हैं, जो अभी भी हिलती-डुलती हैं. यह दृश्य जहां कुछ लोगों को रोमांचक लग रहा है, वहीं कई यूजर्स ने इसे अमानवीय और क्रूर बताया है. पशु अधिकार कार्यकर्ता भी इस पर नाराजगी जता रहे हैं. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. यह क्लिप पारंपरिक भोजन, सांस्कृतिक विविधता और पशु अधिकारों को लेकर नई बहस छेड़ रहा है. प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
संबंधित खबर
और खबरें