Viral Video: स्कूल से लौटती एक छोटी बच्ची ने अपनी किताब को गटर में फेंक दिया और हंसते-कूदते हुए घर की ओर बढ़ गई. इसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ऐसे ही सारी प्रॉब्लम कूड़े दान में डालने का ऑप्शन होता तो.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “मैंने अपनी बेटी के साथ भी ऐसा अनुभव किया है…..वह कठिन अध्यायों को फाड़ देती थी.” आज के समय में बच्चों पर पढ़ाई का दबाव इतना बढ़ गया है कि वे इसे बोझ समझने लगे हैं. आए दिन होमवर्क, परीक्षा का तनाव और नंबर की दौड़ ने बच्चों की मासूमियत छीन ली है. विशेषज्ञों का मानना है कि शिक्षा को रोचक और कम दबावपूर्ण बनाया जाना चाहिए, ताकि बच्चे इसे बोझ नहीं, बल्कि ज्ञान प्राप्ति का माध्यम समझें.
संबंधित खबर
और खबरें