Viral Video: एक बूंद तेल का तोहफा मिलने से ट्रंप भड़के, बोले क्या मजाक है ये? वीडियो वायरल

Viral Video: डोनाल्ड ट्रंप को यूएई से मिली मुरबन तेल की एक बूंद का मजाकिया अंदाज में स्वागत, जबकि कतर से मिला बोइंग जेट अमेरिका में राजनीतिक बहस का कारण बना.

By Aman Kumar Pandey | May 17, 2025 1:14 PM
an image

Viral Video: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में यूएई सरकार की ओर से उन्हें दिया गया एक अनोखा तोहफा चर्चा का विषय बन गया है. यूएई ने ट्रंप को अपनी सबसे प्रीमियम किस्म के कच्चे तेल मुरबन की केवल एक बूंद भेंट की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ट्रंप इस तोहफे को हाथ में पकड़े हुए नजर आते हैं और हल्के-फुल्के अंदाज में अपनी निराशा जाहिर करते हैं.

वीडियो में ट्रंप कहते हैं, “यह धरती का सबसे बेहतरीन तेल है और मुझे इसकी केवल एक बूंद मिली है. इससे मैं ज्यादा रोमांचित नहीं हूं… लेकिन ठीक है, एक बूंद न मिलने से अच्छा है कि एक बूंद तो मिली.” उनके इस मजाक पर मंच पर मौजूद यूएई के उद्योग मंत्री और एडनॉक के सीईओ डॉ. सुल्तान अहमद अल जाबेर हंसते नजर आते हैं. उन्होंने भी मजाकिया अंदाज में कहा, “चिंता मत करें, जहां से यह तेल आया है वहां बहुत कुछ है.”

गौरतलब है कि मुरबन तेल को विश्व के सबसे उच्च गुणवत्ता वाले कच्चे तेलों में गिना जाता है. यह हल्का, मीठा और कम सल्फर वाला तेल है, जिससे इसे रिफाइन करना आसान और सस्ता होता है. मुरबन का इस्तेमाल मुख्यतः जेट फ्यूल, प्रीमियम पेट्रोल और उच्च गुणवत्ता वाले डीजल बनाने में होता है. यूएई प्रतिदिन करीब 1.6 मिलियन बैरल तेल निर्यात करता है.

ट्रंप की इस यात्रा के दौरान उन्हें और भी महंगे तोहफे मिले हैं. कतर के अमीर ने उन्हें 400 मिलियन डॉलर मूल्य का एक बोइंग जेट उपहार में दिया है. यह खबर सामने आने के बाद अमेरिका की राजनीति में बवाल मच गया है. डेमोक्रेट नेताओं ने इसे रिश्वत बताया, जबकि ट्रंप ने कहा, “अगर कोई मुफ्त में विमान दे रहा है, तो उसे ना कहना मूर्खता होगी.”

इसे भी पढ़ें: सबसे ज्यादा शराब किस देश के लोग पीते हैं? भारत या पाकिस्तान

इसे भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान अपने सेना प्रमुख को कितनी सैलरी देता है? भारत के सेनाध्यक्ष से ज्यादा या कम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version