अवैध इमिग्रेशन को बढ़ावा देने वालों पर होगी कार्रवाई
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने जानकारी देते हुए कहा कि ये कार्रवाई केवल उन लोगों पर होगी जिन्होंने जानबूझकर अवैध रूप से लोगों को अमेरिका पहुंचाने में मदद की है. उन्होंने आगे कहा कि इस पॉलिसी को वैश्विक स्तर पर लागू किया जा रहा है. इसमें वे लोग भी शामिल हैं जो वीजा वेवर प्रोग्राम के योग्य हैं.
किन एजेंसियों पर कार्रवाई होगी?
किन-किन एजेंसियों या लोगों पर यह कार्रवाई होगी, इसकी जानकारी अभी साझा नहीं की गई है. अमेरिकी दूतावास की ओर से आए बयान में कहा गया कि वीजा से जुड़ी जानकारियां गोपनीय होती हैं. इसलिए नाम उजागर नहीं किए जा सकते हैं.
प्रवासियों के साथ-साथ उनकी मदद करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई
अवैध रूप से अमेरिका में आए लोगों पर कार्रवाई की बात करते हुए प्रवक्ता ने आगे कहा कि ‘भारत में मौजूद अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों में हमारी टीमें हर दिन उन लोगों की पहचान करने में लगी हुई हैं जो अवैध तरीके से लोगों को अमेरिका भेजने या मानव तस्करी में शामिल हैं. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.’ टैमी ब्रूस का कहना है कि हम ऐसे नेटवर्क को खत्म करना चाहते हैं जो अवैध इमिग्रेशन को देश में बढ़ावा दे रहे हैं. इसलिए न केवल प्रवासियों को बल्कि उनकी मदद करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करना जरूरी है.
यह भी पढ़े: Donald Trump and Vladimir Putin: रूस और यूक्रेन युद्धविराम पर तुरंत करेंगे बातचीत, ट्रंप का बड़ा बयान